सहज समाधि ध्यान का अभ्यास अत्यंत आसान है। जब जीवन में भ्रमित करने वाले क्षण आते हैं, तब यह वास्तव में मेरे मन को स्पष्ट रखने में सहायक होता है।
शगुन पंत, रेडियो जॉकी, दिल्ली, 27सहज समाधि ध्यान योग
मानसिक शांति में वृद्धि • स्वास्थ्य में सुधार • सशक्त मानसिक स्पष्टता • अंतर्ज्ञान का प्रकटीकरण
*आपका योगदान, आपके और आर्ट ऑफ लिविंग की परियोजनाओं के लिए लाभकारी है।
रजिस्टर करेंकार्यक्रम से होने वाले लाभ
मानसिक शांति में वृद्धि
सहज समाधि ध्यान योग के माध्यम से आपके मस्तिष्क की तरंगें अल्फा स्थिति में आ जाती हैं, जिससे आपके तंत्रिका तंत्र को शांत करता है तथा आपके मन व शरीर को गहरा विश्राम मिलता है।
मानसिक स्पष्टता में वृद्धि
ध्यान विचारों की श्रृंखला को कम करके, हमारी सजगता को बढ़ाता है तथा मानसिक स्पष्टता में सुधार लाता है। सहज समाधि ध्यान के माध्यम से आप अधिक देर तक एकाग्रता, सजगता तथा बेहतर निर्णय शक्ति का अनुभव कर सकते है।
शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार
हमारा तंत्रिका तंत्र, हमारे शरीर में ऊर्जा का उत्पादन करता है। एक शांत और पुनर्नवीन तंत्रिका तंत्र शरीर की श्वसन प्रक्रिया, हृदय तथा रक्त वाहिकाओं एवं पाचन क्रिया को बेहतर करता है।
अंतर्ज्ञान का प्राकट्य
सहज समाधि ध्यान योग आपके मन में चल रहे विचारों के प्रवाह को कम करके आपके अंदर की आवाज को पहचानने में सहायक होता है जिससे आप अपनी अंतर्प्रज्ञा के द्वारा निर्णय लेने की क्षमता को सुढृढ़ कर सकते हैं।
यह कैसे कार्य करता है?
ध्यान विश्राम करने की कला है, कुछ नहीं करने की कला है, किन्तु कुछ लोगों के लिए कुछ नहीं करना आसान नहीं होता है। ध्यान की कई विधियां हैं लेकिन सहज समाधि ध्यान में हम मंत्र (आवेशित सूक्ष्म ध्वनि) की सहायता से विश्राम की अवस्था को प्राप्त करते हैं। आपको इस कार्यक्रम में एक व्यक्तिगत मंत्र प्रदान किया जायेगा तथा आपको सिखाया जाएगा कि आप ध्यान में किस प्रकार इसका उपयोग कर सकते हैं। मंत्र, आपको चेतना की गुह्यतम अवस्था तक ले जाने के लिए वाहन का कार्य करेगा। जैसे जैसे आप अपने भीतर जाते है, आनंद, मन की सपष्टता, शांति और स्थिरता, अन्तर्प्रज्ञा तथा रचनात्मकता का आविर्भाव आपके स्वभाव में आने लगता है और अन्ततोगत्वा आपको यह ज्ञान हो जाता है कि आप कौन हैं।
इस कार्यक्रम में क्या क्या अन्तर्निहित है?
- ध्यान की विधि जिसमें आपको व्यक्तिगत मंत्र दिया जाता है
- ध्यान के मूल सिद्धांत
- मन में अशांति उत्पन्न करने वाले कारक तथा उनका समाधान
- विभिन्न प्रकार के भोजन किस प्रकार हमारे मन तथा विचारों को प्रभावित करते हैं
पहले मै ध्यान के बारे में थोड़ा संशयी था। सहज समाधि ध्यान के बाद मेरे लिए ध्यान करना बहुत ही सरल हो गया है। ध्यान के लिए निजी मंत्र का…
नितीश खैरनार
डेटा वैज्ञानिक, मुंबई
सहज प्रोग्राम करने से मैं मौन की परम अवस्था का अनुभव कर पाया। मुझे नहीं पता था कि एक मंत्र का इतना अधिक प्रभाव हो सकता है, जब तक कि…
सौम्या कोथा
भर्ती विशेषज्ञ
मेरे प्रथम सहज की स्मृति आज भी ताजा है। अपने निजी मंत्र से ध्यान करने का अनुभव अलौकिक है। यह मेरे विचारों को साकारात्मक करने के साथ-साथ बेचैनी और दिन-प्रतिदिन…
कृष्णा दिलीप
डिजिटल मार्केटर, हैदराबाद
संस्थापक
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर एक वैश्विक मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांति दूत हैं। तनावमुक्त और हिंसा मुक्त समाज के लिए उन्होंने एक अभूतपूर्व विश्वव्यापी आंदोलन का नेतृत्व किया है।
अधिक जानेंमैं जुड़ना चाहता हूँ लेकिन...
क्या सहज समाधि ध्यान सीखने के लिए ध्यान का अभ्यासी होना आवश्यक है?
बिलकुल नहीं। अगर आपने कभी भी पहले ध्यान नहीं किया है तो भी आप इसे सीख कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
सहज समाधि ध्यान, निर्देशित ध्यान से किस प्रकार भिन्न है?
निर्देशित ध्यान में आप सूचनाओं और संगीत की सहायता से ध्यान करते हैं। यह एक शांत और सौम्य परिवेश प्रदान कर आपको विश्राम में ले जाता है। वहीं दूसरी ओर , सहज समाधि ध्यान मंत्र पर आधारित ध्यान है। मंत्र एक अत्यंत ही सूक्ष्म और आवेशित ध्वनि है जो आपको चेतना की गहराई में ले जाता है। निर्देशित ध्यान के लिए किसी कुशल मार्गदर्शन की आवश्यकता है जबकि सहज समाधि ध्यान सीखने के पश्चात आप स्वयं के द्वारा अभ्यास कर सकते हैं। आपको केवल 20 मिनट और एक शांत स्थान चाहिए , जहां आप आराम से बैठ सकते हैं। नियमित अभ्यास के पश्चात आप शांति का अनुभव करने लगेंगे तथा अपने शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विलक्षणता, सजगता तथा तीक्ष्ण अन्तर्प्रज्ञा में भी वृद्धि का अनुभव करेंगे।
मैं प्रभावी तरीके से ध्यान नहीं कर पाता हूँ। जब भी मै ध्यान करता हूँ तो सो जाता हूँ।
अगर आप ध्यान करना प्रारंभ करते है और नींद में चले जाते हैं तो यह पूर्णतया ठीक है। यह दर्शाता है कि आपके शरीर को विश्राम की जरूरत है। ध्यान करना बंद नहीं करें। अगर आप नियमितता बनाये रखते है तो आप पाएंगे कि 20 मिनट का ध्यान कई घंटों की नींद के बराबर है।
क्या सहज समाधि ध्यान योग के लिए किसी विशेष सावधानियों का ध्यान रखना पड़ता है?
यह श्रेयस्कर होगा की आप खाली पेट ध्यान करें। भोजन के पूर्व या भोजन करने के 90 मिनट के पश्चात सहज समाधि का अभ्यास करना अच्छा है। इसके अतिरिक्त आपको केवल एक सुविधापूर्ण स्थान की आवश्यकता है जहां आप 20 मिनट बैठ सकते हैं।