देवताओं को आहुति दिए बिना पूजा संपूर्ण नहीं होती। शिव बड़े ही भोले भाले हैं; इसलिए उनको भोलेनाथ भी कहा जाता है क्योंकि उनकी कोई चाह नहीं है। यदि चढ़ावे के रूप में आप उनको कुछ अर्पित करना चाहते हैं तो ‘बेल पत्र’ सबसे उत्तम है। ‘बेल पत्र’ अर्पित करने का अर्थ है प्रकृति के तीनों गुणों – तमस, रजस और सत्व को समर्पित करना। अपने जीवन में घटित होने वाली सभी सकारात्मकता और नकारात्मकता को शिव को समर्पित कर दें और विश्राम करें।

– गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

बेल पत्र क्या है?

बेल पत्र एक पौधा है जिसे संस्कृत में बिल्वपत्र भी कहते हैं। “बिल्व” का अर्थ है बेल और “पत्र” का अर्थ है पत्ता। बेल पत्र के पौधे का फल भी आता है, इसकी खोल सख्त होती है और इसका स्वाद खट्टा मीठा होता है। पूरे भारतवर्ष में इसे विभिन्न नाम से पुकारा जाता है। इस पौधे का अपना सांस्कृतिक, सामाजिक और चिकित्सकीय मूल्य है।

हम भगवान शिव को बेल पत्र क्यों अर्पित करते हैं?

भगवान शिव की उपासना या पूजा अर्चना में बेल पत्र का होना आवश्यक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है की बेल पत्र भगवान शिव को अतिप्रिय है। बेल पत्र के तीनो पत्ते त्रिमूर्ति – ब्रम्हा, विष्णु और महेश का प्रतीक हैं। वेदों के अनुसार बेल पत्र के तीनों पत्ते भगवान शिव के त्रिनेत्र का भी प्रतीक हैं। 

भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करते समय इतना ध्यान अवश्य रखें की बेल पत्र खंडित (पत्ते का कटा होना या पत्ते में कोई छिद्र होना) न हो। 

जैन धर्म का अवलंबन करने वाले भी बेल पत्र को बहुत शुभ मानते हैं। ऐसा माना जाता है की 23वें तीर्थंकर श्री प्रशावंथा जी को बेल पत्र के पेड़ के नीचे ही निर्वाण की प्राप्ति हुई थी।

बेल पत्र के चौंका देने वाले लाभ

बेल पत्र के पत्तों के विविध उपयोग के बारे में भी आपको जानना चाहिए। त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिए, फेस पैक के रूप में भी इनका उपयोग किया जाता है। इसके पत्तों का ताजा रस भी पिया जाता है। हर रूप में बेल पत्र लाभकारी है।

1. बेल पत्र के चिकित्सकीय लाभ

बेल पत्र के बहुत ही औषधीय लाभ भी हैं। इसका फल विटामिन और खनिजों का एक समृद्ध स्त्रोत है जिसमें विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम, पोटेशियम, फाइबर, विटामिन बी1, बी6 और बी12 शामिल हैं – जो शरीर के समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं।  

आयुर्वेद के अनुसार हमारी प्रकृति में तीन प्रकार के दोष होते हैं वात्त, पित्त एवं कफ और बेल पत्र के सेवन से यह तीनों दोष संतुलित हो जाते हैं। बेल पत्र के सेवन से उदर सम्बंधित बीमारियाँ जैसे दस्त, पेचिश, उल्टी भी ठीक हो जाती हैं। इसके सेवन से पाचन तंत्र भी मजबूत होता है। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय सम्बंधित समस्याओं को ठीक करने में और कोलेस्ट्रोल को संतुलित करने में भी बेल पत्र बहुत लाभदायक है।

2. बेल पत्र के लाभ त्वचा के लिए

बेल पत्र में उपस्थित खनिज पदार्थ और विटामिन की मदद से आपकी त्वचा की खोई हुई चमक वापस आ जाती है। इसके सेवन से सूखी त्वचा की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है और चेहरे पर होने वाले काले घेरे भी कम हो जाते हैं। बेल पत्र के पत्तों को कुछ देर गुनगुने पानी में भिगो कर फिर उसी पानी से सिर धोने से बालों में होने वाली रूसी कम हो जाती है।
बेल पत्र के पत्तों का रस पीने से या इनका सेवन करने से बालों के झड़ने में कमी आती है और बालों का रुखापन भी कम होता है।
बेल पत्र के पत्तों के लेप से त्वचा में होने वाली सफेद दाग की समस्या भी ठीक हो जाती है।

3. बेल पत्र को घर में कैसे उगाएँ और इससे वास्तु में क्या लाभ मिलता है

बेल पत्र का पौधा हम बहुत कम स्थानों पर पाते हैं क्योंकि यह आमतौर पर जंगल में उगाया जाता है। स्कंद पुराण के अनुसार, देवी पार्वती के पसीने की बूँद से पौधे की बेल बढ़ जाती है और इसलिए इसे बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। इस पौधे को उगाने का अथवा लगाने का सबसे अच्छा समय सावन का है। बेल पत्र का पौधा सभी नकारात्मकताओं को दूर करता है और आसपास के वातावरण को सकारात्मकता से भर देता है। इस पौधे से स्वास्थ्य और समृद्धि दोनों है। यह पौधा ज्ञान अर्जन में भी लाभकारी है, यदि आप प्रत्येक दिन इस पेड़ के नीचे मिट्टी का दीया जलाएँ तो इससे आपके ज्ञान में वृद्धि अवश्य होगी।

बेल पत्र रस की विधि

गर्मियों के दिनों में बेल पत्र के फल का शरबत बनाया जाता है, इसे एक शीतल पेय के रूप में पिया जाता है। आप इस शरबत को घर पर भी बना सकते हैं, इसे बनाने की विधि है:

सामग्री

  • बेल पत्र फल – 1
  • पानी – 1 या 2 ग्लास
  • नींबू – आधा
  • पुदीने के पत्ते – 4-5
  • गुड़ – स्वाद अनुसार

विधि:

  • बेल पत्र फल की लुगदी को निकालें
  • लुगदी को एक कटोरे में लें, उसमें पानी डालें
  • लुगदी को पानी में घोलें और फिर उसे छान कर बीज को अलग कर लें
  • पुदीने के पत्तों को पीस लें
  • एक ग्लास लें और पिसे हुए पुदीने के पत्तों और नींबू के रस को मिलाएँ
  • रस को ग्लास में अच्छे से छान मिला लें

नोट: बेल का फल प्राकृतिक रूप से मीठा होता है लेकिन आप चाहें तो उसमें स्वादानुसार गुड़ के रस को मिला सकते हैं।

    Wait!

    Don't leave without a smile

    Talk to our experts and learn more about Sudarshan Kriya

    Reverse lifestyle diseases | Reduce stress & anxiety | Raise the ‘prana’ (subtle life force) level to be happy | Boost immunity


    *
    *
    *
    *
    *