Kyc kyt children teens

नो योर चाइल्ड वर्कशॉप (अपने बच्चे को जानें)

अपने बच्चे का व्यवहार समझें

मानसिक स्वास्थ्य एवं उचित परवरिश से संबंधित शोध के विषय में जानें। आप किस प्रकार से एक बेहतर अभिभावक हो सकते हैं? अपने सारे प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें।

*आपका योगदान, आपके और आर्ट ऑफ लिविंग की परियोजनाओं के लिए लाभकारी है।

रजिस्टर करें

मैं क्या सीखूंगा?

icon

बच्चों का व्यवहार

आपके बच्चे विभिन्न परिस्थितियों में क्या सोचते हैं

icon

प्रभावी संचार

नकारात्मक प्रतिक्रिया के स्थान पर सकारात्मक अनुक्रिया

icon

व्यक्तित्व विकास

विकसित बौद्धिक क्षमता के साथ साथ सामाजिक रूप से उत्तरदायी एवं संवेदनशील बच्चों का कैसे विकास करें

icon

मूल्य आधारित परवरिश

अपने बच्चो को समय के द्वारा परीक्षित मानवीय मूल्यों से समृद्ध करें

माता पिता के लिए यह शिक्षा क्यों आवश्यक है?

माता या पिता बनना जीवन के महानतम आनंद में एक है। यह आपके जीवन के सबसे बड़े उत्तरदायित्वों में से भी एक है। आज के परिपेक्ष्य में माता या पिता का दायित्व केवल भोजन, वस्त्र, आवास और शिक्षा प्रदान करने तक सीमित नहीं है।

आजकल के बच्चे केवल कठपुतलियों की तरह नहीं हैं जो हमारे द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार चलेंगे। माता पिता और बच्चों के बीच संबंधों का समीकरण कभी भी उतना आसान नहीं था। आज के इस तीव्र, तकनीकी संचालित, आत्मनिर्भर एकल परिवार के युग में माता पिता अपने अनुभवी और बुद्धिमान वृद्धों के अनुभवों की अत्यधिक कमी महसूस करते हैं। निश्चित ही, माता पिता के लिए इस तरह कोई भी हाथ पकड़ने के अनुभव न सिर्फ स्वागत योग्य है बल्कि अनिवार्य हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने इस कार्यशाला को (अपने बच्चो को जानें / अपने किशोर को जानें) एक प्रारूप दिया है।

संस्थापक

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी एक वैश्विक मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांति दूत हैं। मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के माध्यम से गुरुदेव के व्यक्तिगत और सामाजिक परिवर्तन के दृष्टिकोण ने 180 से अधिक देशों में 50 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन का‌ उत्थान कर एक वैश्विक आंदोलन को प्रज्वलित किया है।

अधिक जानें

मै यह कार्यक्रम करना चाहता हूँ लेकिन...

क्या वास्तव में मुझे अपने बच्चो के परवरिश के लिए किसी कार्यशाला की आवश्यकता है? पीढ़ियों से माता पिता अपने बच्चो के लिए ऐसा करते आ रहे हैं।

एकल परिवार एक आधुनिक संकल्पना है। हमारे पुराने पीढ़ियों में हम बुजुर्गो के साथ रहते थे तथा निर्धारित नियमो का पालन करते थे। आज के वैश्विक और उदारवादी दुनिया में, कोई स्पष्ट सीमाएं नहीं हैं। हर कोई अपनी नीतियों और दर्शन के अनुसार चलता है। और आज की पीढ़ी की चुनौतियां भी अनोखी हैं। ऐसी स्थिति में यह कार्यशाला आपको सही दिशा दिखा सकती है - अंधेरे में राह दिखाने वाली प्रकाश की तरह।

क्या दो घंटे की कार्यशाला मुझे वास्तव में अपने बच्चो की परवरिश के दौरान होने वाली समस्या का समाधान करने में सहायक होगी?

परवरिश एक जीवन पर्यन्त प्रक्रिया है। यद्यपि इन दो घंटों में हम आपके बच्चो की व्यावहारिक प्रवृत्ति के मुख्य कारणों का विश्लेषण करते है तथा अभिभावकों को उनके बच्चों को पूर्णतया विकसित करने के लिए अनिवार्य जानकारी प्रदान करते है। यह जानकारी आपको आपके बच्चों के साथ संबंधों की सुंदरता को संजोये रखने में बेहद महत्वपूर्ण होती है, जब आपके बच्चे किशोर से वयस्क होते है।

किस प्रकार के मुद्दों को सुलझाने में मुझे यह कार्यशाला सहायता करेगी?

इसमें आपको सामान्य विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी जैसे भोजन की आदतें, व्यावहारिक विषय, समकक्षों का दबाव, व्यवसाय का चुनाव, संवाद का अंतराल, अत्यधिक मोबाइल या टीवी देखना इत्यादि। यह कार्यशाला एक संवादात्मक सत्र है जिसमे आप इन सामान्य बाल प्रवृत्तियों के बारे में समझ पाएंगे।

क्या मैं अपने बच्चों को इस कार्यशाला में ला सकता हूँ?

यह कार्यशाला केवल माता पिता के लिए ही है।

मैं एक कामकाजी अभिभावक हूँ जो और भी कई मांगों को पूरा करने में लगा हुआ है। इस कार्यशाला में साझा किये गए जानकारी को क्रियान्वित करने के लिए क्या मुझे कोई अतिरिक्त सहायता दी जाएगी?

इस कार्यशाला से प्राप्त जानकारी आपको अपने बच्चों की परवरिश तथा काम के दबाव को बेहतर तरीके से संतुलित करने में सहायक होगी। आप अनुभव करेंगे कि आप अपने बच्चों के व्यवहार को करुणा तथा समझदारी से चला सकते हैं।

अगर मेरा बच्चा गंभीर रूप से ध्यान की कमी जैसे विकारो से ग्रसित है तो यह कार्यशाला मेरे लिए सहायक होगा?

इस स्थिति के लिए हम आपको किसी परामर्शदाता के मिलने के लिए अनुरोध करेंगे। यद्यपि विभिन्न बाल प्रवृत्तियों के मुख्य कारणों का विश्लेषण आपको अपने बच्चो को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगा। यह आपको अपने बच्चो के साथ मजबूत संबंध बनाने के रास्ते भी खोलेगा।

मैं भ्रांत हूँ कि क्या मेरे बच्चे को किसी परामर्श की जरूरत है?

यह कार्यशाला आपको अपने बच्चों के किसी कठिन व्यवहार के कारणों को पहचानने में उपयोगी होगा। हो सकता है कि आपको आपके प्रश्नों का उत्तर मिल जाये।

मेरा बच्चा ऑनलाइन स्कूल के प्रभाव से अभिभूत हो चुका है। वह इंटरनेट और गेम का आदि हो चुका है। क्या यह कार्यशाला मुझे राह दिखा पायेगी?

बच्चों के अंदर इस तरह के व्यसन जनित व्यवहार किसी गहरी भावनात्मक कारणों से उपजते हैं। यह कार्यशाला आपको इसके सामान्य कारणों के बारे में समझने में सहायक होगी। हम इस कार्यशाला को व्यसन के लिए एक दूरगामी उपचार के रूप में प्रस्तुत करते हैं।

मेरा बच्चा विशिष्ट है। क्या यह कार्यशाला मेरे लिए उपयोगी होगी?

विशेष बच्चो के माता पिता को अत्यधिक धैर्य, करुणा,सकारात्मकता और ऊर्जा की आवश्यकता है। अपने बच्चो के दैनिक क्रियाकलापों को अच्छे से संचालित करने के लिए यह कार्यशाला आपके लिए उपयोगी होगी। हम अभिभावक को यह भी सलाह देते है की अपने दैनिक क्रियाकलापों को अच्छे से पूरा करने के लिए तनाव मुक्ति की किसी विधि को सीखे तथा उसका अभ्यास करें।

इस महामारी ने मेरे बच्चे के दिनचर्या और व्यवहार में बहुत परिवर्तन ला दिया है। इस प्रकार की अभूतपूर्व परिस्थिति में मुझे नहीं पता है कि मै किस प्रकार से इस नकारात्मक परिवर्तन का सामना करुँगी। क्या मुझे इस कार्यशाला से लाभ मिलेगा?

हाँ। यह कार्यशाला आपको आपके बच्चे के परिवर्तित व्यवहार के मूल कारणों को समझने में मदद करेगा तथा उसके दिनचर्या में सकारात्मक परिवर्तन लाने में आप उसकी सहायता कर पाएंगे। बच्चो के व्यवहार में महामारी तथा उम्र सम्बंधित कारणों से हुए परिवर्तन को समझने में यह कार्यशाला आपकी मदद करेगी।