ध्यान करना सीखने से पहले यह जानना आवश्यक है कि ध्यान क्या है और क्या नहीं। और यह भी कि ध्यान करने से क्या लाभ होगा?

ध्यान क्या है? (Meditation in Hindi)

  • ध्यान एकाग्र होना नहीं है; यह नींद भी नहीं है।

  • ध्यान सजगतापूर्वक विश्राम करना और तनाव मुक्त होना है।

  • ध्यान श्रम साध्य नहीं है।

  • ध्यान हमारे अन्त:कर्ण के गहरे मौन, अत्यंतता और आत्मा को जानने में सहायक है।

क्या ध्यान कोई भी कर सकता है?

आराम सबको चाहिए। किंतु वास्तव में हमें पता नहीं है कि पूर्ण रूप से विश्राम कैसे मिलता है। ध्यान हमारे लिए कोई नई अथवा बाह्य वस्तु नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अपने जन्म से कुछ माह पहले हम ध्यान ही कर रहे होते हैं। आप अपनी माँ के गर्भ में होते हो तो कुछ भी नहीं कर रहे होते हो। आप अपना भोजन तक नहीं चबा रहे होते हो। बस मस्त रहते हुए द्रव्य में तैरते रहते हो। यह ध्यान अथवा पूर्ण विश्राम ही है। तब आपको कुछ भी नहीं करना पड़ता था, आपके लिए सब कुछ किया जा रहा था। इसलिए, इस क्रियाशील संसार में आने से पहले प्रत्येक जीवात्मा की नैसर्गिक इच्छा उसी पूर्ण विश्रांति की अवस्था में लौट जाने की होती है। ऐसा इसलिए भी है कि इस ब्रह्मांड में सब कुछ एक चक्रानुसार चल रहा है। हर चीज अपने स्रोत में वापस जाना चाहती है।

जब आपको भूख लगती है तो स्वाभाविक रूप से आपका मन कुछ खाने को करता है। ऐसे ही यदि प्यास लगी हो तो पानी पीने की इच्छा होती है। उसी प्रकार आत्मा ध्यान के लिए तरसती है और यह तड़प प्रत्येक व्यक्ति में होती है।

भावनाओं का भोजन संगीत है। बुद्धि का भोजन ज्ञान है। आत्मा का भोजन ध्यान है।

– गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

आपको ध्यान से क्या लाभ होगा? (Meditation Benefits in Hindi)

 पुराने समय में ऋषि मुनि केवल योग्य शिष्यों और साधकों को ही ध्यान करना सिखाते थे। आधुनिक युग में, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने इस ज्ञान को प्रत्येक व्यक्ति के लिए उपलब्ध करा दिया है ताकि उनके जीवन में गुणात्मक सुधार आ सके। और जब उनको उच्चतम ज्ञान पाने की ललक होगी तो वे इस की गहराई में उतर जाएँगे। इस प्रकार यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए किसी न किसी रूप में लाभदायक है ही।

कुछ लोग समुद्र तट पर सैर करने जाते हैं ताकि उनको ताजा हवा और अधिक ऑक्सीजन मिल सके और इसमें उनको प्रसन्नता मिलती है। कुछ लोग ऐसे होंगे जो पानी में अपने पाँव डाल देते हैं और सागर के विशाल स्पर्श को अनुभव करते हैं। कुछ और ऐसे भी होते हैं जो सागर की लहरों में उतर जाते हैं या स्कूबा गोताखोरी करते हैं और उनको मूँगे और अन्य मूल्यवान वस्तुएँ मिल जाती हैं। अतः यह आप पर निर्भर है कि आप तट पर चलना, सागर में तैरना या गहरे उतर कर गोतखोरी करना चाहते हैं। सागर तो आपके लिए पूर्ण रूप से उपलब्ध है। ध्यान भी कुछ ऐसा ही है।

ध्यान की आवश्यकता प्रत्येक व्यक्ति को है क्योंकि हर व्यक्ति कभी कम न होने वाले आनंद और उस प्यार को, जो पूर्णतः दोषरहित और शाश्वत् हो, को पाना चाहता है।

  1. ध्यान से गहरा विश्राम और स्पष्टता आती है

    नदी जब शांत होती है तो उसमें सब कुछ स्पष्ट दिखाई देता है। उसी प्रकार जब मन शांत हो तो हमारी अभिव्यक्ति अधिक स्पष्ट होती है। ध्यान के निरंतर अभ्यास से गहरे विश्राम की स्थिति और शांति पाई जा सकती है। और यह शांति प्रायः ध्यान के वास्तविक समय से बहुत आगे तक बनी रहती है।

  2. सकारात्मक तरंगें उत्पन्न होती हैं

    हम सब किसी न किसी विशेष प्रकार की तरंगें बिखेरते रहते हैं और जब हम तनाव ग्रस्त, क्रोधित, परेशान या निराश होते हैं तो उसका प्रभाव इन तरंगों पर भी पड़ता है। ध्यान में इन तरंगों को परिवर्तित करके उन्हें सकारात्मक और सृजनात्मक बनाने का सामर्थ्य होता है जिससे हमारे विचारों तथा भावनाओं में स्पष्टता आती है। यह हमारे मन पर पड़ी हुई पुरानी छापों को मिटाता है और हमारे विचारों को सही दिशा में मोड़ कर उन्हें केंद्रित करता है, जिससे हमें मानसिक स्पष्टता और भावनात्मक स्थिरता की अवस्था पाने में सहायता मिलती  है। हमारे अवलोकन बोध, धारणा तथा अभिव्यक्ति की समझ में भी सुधार होता है।

  3. नींद से भी अधिक गहरा विश्राम

    ध्यान और नींद, दोनों से ही हमें गहरा विश्राम मिलता है। तथापि, ध्यान द्वारा प्राप्त विश्राम की गुणवत्ता नींद द्वारा पाए जाने वाले विश्राम से श्रेष्ठतर होती है। नींद की अपेक्षा ध्यान हमें कहीं अधिक ऊर्जा प्रदान करता है। ध्यान से इतना विश्राम मिलता है जो गहरी से गहरी नींद से भी नहीं मिल पाता। ध्यान करने से आप अपने भीतर के ऊर्जा स्रोत को जागृत करके अपने शरीर को ऊर्जा का भंडार बना सकते हैं।

  4. ऊर्जा स्तर में वृद्धि

    चिंताएँ, परेशानियाँ और तनाव विकर्षण से भी अधिक हानिकारक हो सकते हैं। दैनिक जीवन में होने वाली समस्याएँ और भविष्य को लेकर भय हमारे मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। यह सर्वमान्य है कि ध्यान से हमारे शरीर की प्राण ऊर्जा में सुधार होता है। जैसे जैसे प्राणिक ऊर्जा में वृद्धि होती है, चिंता अपने आप कम होने लगती है। इस प्रकार ध्यान का नियमित अभ्यास करने से अवसाद, चिंताओं या आघात जनित तनाव जैसी समस्याओं में सुधारात्मक परिवर्तन होने लगते हैं।

  5. सकारात्मक सोच से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार

    विभिन्न अध्ययनों ने प्रमाणित किया है कि ध्यान न केवल मस्तिष्क की सकारात्मक भावनाओं के उत्प्रेरित करने वाले भाग को अधिक क्रियाशील बनाता है अपितु इसका हमारे समग्र मानसिक स्वास्थ्य पर भी घनात्मक प्रभाव पड़ता है।

इसके अतिरिक्त भी बहुत कुछ…

ध्यान से हमारी सजगता में सुधार होता है और हमारे क्रियाकलाप अधिक उद्देश्यपूर्ण होने लगते हैं। जीवन की विषम परिस्थितियों के प्रति हमारा व्यवहार प्रतिक्रियात्मक न हो कर प्रत्युत्तर देने की दिशा में परिवर्तित होने लगता है। ध्यान हमारी सोचने की क्षमता, एकाग्रता, समस्या समाधान कौशल तथा भावनात्मक परेशानियों का सामना करके उन के प्रति स्वयं को ढालने और उन से पार पाने की शक्ति में भी सुधारात्मक भूमिका निभाता है। अनुसंधान यह भी दर्शाते हैं कि ध्यान करने से आपका मूड ऊपर उठता है, नींद की गुणवत्ता और उसके पैटर्न में सुधार होता है तथा आपके संज्ञानात्मक कौशल का विकास होता है। ध्यान के अभ्यास से बहुत ज्यादा सोचने, क्षीण सतर्कता तथा मन के भटकाव जैसे मस्तिष्क के व्यवहार को भी मोड़ कर सही दिशा में लाया जा सकता है।

आपकी ध्यान यात्रा के पाँच पड़ाव

ध्यान मार्ग पर यात्रा का आरंभ विश्राम से होता है। जैसे जैसे आप ध्यान का नियमित अभ्यास करते जाते हैं, आप इस यात्रा में कई पड़ावों से होकर आगे बढ़ेंगे।

  • प्रथम चरण : विश्रांति
  • द्वितीय चरण : ऊर्जा
  • तृतीय चरण : सृजनात्मकता 
  • चतुर्थ चरण : गहरा अंतर्ज्ञान, ज्ञान तथा बुद्धिमता
  • पंचम चरण: अवर्णीय ( वर्णनातीत) ! आप समष्टि संग एकता अनुभव करने लगते हैं

ध्यान करने के आश्चर्यजनक रूप से सरल तरीके

fitness yoga for women

शारीरिक व्यायाम

जब हमारा शरीर लयबद्ध रूप से कुछ आसन करता है, मुद्राएँ बनाता है तो मन स्वतः ही ध्यान में चला जाता है। यदि आप अति अधिक क्रियाशील हैं अथवा अगाध विश्राम में हैं तो आप ध्यान में नहीं जा सकते। परंतु ऐसी अवस्था में जब शरीर एक उचित स्तर तक थका तो हो, किंतु अत्यधिक थका हुआ न हो; उस सूक्ष्म संतुलन की अवस्था में, आपका पूरा तंत्र ही ध्यानस्थ हो जाता है।

इंद्रिय सुख

किसी विशेष इंद्रिय वस्तु में शत प्रतिशत लिप्तता भी आपको ध्यान की अवस्था में ला सकती है। जैसे कि 

आप आराम से लेट कर आकाश को निहारते रहें। आप एकदम तन्मय हो कर संगीत सुनने में मग्न हों, तो एक स्थिति आती है जब मन पूर्णतः शांत हो जाता है।

ध्वनि से मौन और गतिशीलता से स्थिरता की यात्रा ही ध्यान है।

– गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

प्राणायाम

श्वसन तकनीकों और प्राणायाम के प्रयोग से मन शांत और स्थिर हो जाता है और आप आसानी से ध्यान में उतर जाते हैं। साँस के व्यायाम करने के उपरांत बस अपनी आँखें बंद कर के स्थिर अवस्था में बैठ जाएँ।

Smiling woman with raised arms feeling grateful copy

भावनात्मक शिखर पर

ध्यानस्थ होने का चौथा उपाय है सकारात्मक तथा नकारात्मक, दोनों प्रकार की भावनाओं को एक समान मानना। जब आप बिलकुल निराश या अत्यंत क्रोध में होते हैं, तो आप के मुँह से निकलता है, “मैं हार मानता हूँ।” उसका अर्थ होता है, “बस और नहीं। अब मैं अधिक सहन नहीं कर सकता।” उन क्षणों में, यदि आप कुण्ठा, या अवसाद, या हिंसा की ओर नहीं जाते तो एक ऐसा पल आता है जब मन एकदम शांत और स्थिर हो जाता है।

Meditation_Meditate for Wish Fulfillment- 4 Ways to Manifest Your Desires

अपने दृष्टिकोण का विस्तार करें, अपने संस्कारों को सुदृढ़ करें

पाँचवाँ उपाय है बुद्धि, ज्ञान और सजगता के माध्यम से ध्यान में उतरना। इसको ज्ञान योग कहते हैं। ध्यान में बैठ कर आपको ज्ञान होगा कि यह शरीर अरबों-खरबों कोशिकाओं से मिल कर बना है और आप अनुभव करेंगे कि अंदर गहरे में कुछ ऐसा है जो उत्तेजित हो रहा है। जब आप इस ब्रह्मांड की व्यापकता के प्रति सजग होते हैं तो जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण ही बदल जाता है। मैं कौन हूँ? मैं क्या हूँ? मैं कहाँ हूँ? इस अनंत ब्रह्मांड के संदर्भ में आप का अस्तित्व क्या है? ऐसे विचारों से हमारे भीतर कुछ परिवर्तन होने लगता है।

Deep Breathing For Stress Relief

पूर्ण विश्राम

ध्यान करने के लिए आपको सिर्फ यह ज्ञात होना चाहिए कि विश्राम में कैसे जाया जाए। जिस प्रकार यदि आप मालिश की मेज पर लेटे हैं तो आप अपने शरीर को मालिश करने वाले को सौंप देते हैं, उसी प्रकार, ध्यान में भी आपको कुछ नहीं करना होता। प्रकृति अथवा आत्मा आपका ध्यान रखने के लिए हैं।

“मुझे कुछ नहीं चाहिए। मुझे कुछ नहीं करना। मैं कुछ नहीं हूँ।”

ध्यान मतलब पूर्ण विश्राम; कुछ न चाहना, कुछ न होना, कुछ न करना और फिर भी अनायास ही पूर्णतः सजगता में होना। यदि हम यह अपना सकते हैं तो हम सहज ही गहरे ध्यान में उतर सकते हैं।

ध्यान कैसे करें (Meditation Steps in Hindi)

आर्ट ऑफ लिविंग का सहज समाधि ध्यान योग कार्यक्रम है जिसमें आपको स्वयं से ध्यान करना सिखाया जाता है।

जो मंत्र हम लेते हैं, हमारा मन भी उसी मंत्र का रूप ले लेता है। “मन: त्रयते इति मंत्र:” – अर्थात् ऐसा मंत्र जो बार बार मन में लाया जाए ताकि मन ही वह मंत्र बन जाए। मन उस मंत्र से भर जाना चाहिए। जिस पल भी यह स्थिति आती है, मन स्वतः ही चिंतामुक्त हो जाता है।

कई बार हम बहुत अधिक विचारों में खो जाते हैं या बहुत सी बातों को लेकर व्याकुल हो जाते हैं। जब भी कोई विचार मन में उठता है, उससे मुक्त होना सरल नहीं होता। वह विचार बार बार हमारे मन में आता ही रहता है, और आप उससे मुक्त होने के लिए कुछ और करने का सोचते भी हैं तो आप तब तक असुविधा अनुभव करते रहते हैं जब तक वह विचार समाप्त नहीं हो जाता। यह आँख में पड़े रेत के कण के समान चुभता ही रहता है। ऐसे ही, जब आप किसी बात को लेकर उदास होते हैं तो वह उदासी आपका पीछा ही नहीं छोड़ती। कई बार आप मन को समझाते भी हैं कि यह एक छोटा सा मुद्दा है और इसको लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। किंतु हमारा मन या बुद्धि उस पर कोई ध्यान नहीं देते। ऐसे में मंत्र का जाप करना सहायता कर सकता है।

किसी भी मंत्र में शक्ति और भाव होता है। जब हमारा मन मंत्र से ओत प्रोत होता है तो वह शक्तिशाली हो जाता है। प्रत्येक मंत्र की शक्ति का अनुभव उठने वाली तरंगों द्वारा अनुभव किया जा सकता है।

सहज समाधि ध्यान एक मंत्र आधारित ध्यान है। विचारों से परे जाने के लिए और अपने अस्तित्व के स्रोत तक पहुँचने के लिए यह एक सरलतम तथा सर्वाधिक नैसर्गिक उपाय है। यह कोई बीजारोपण करने और उसे मिट्टी से ढकने के समान है। मंत्र एक बीज ही है।

आज, जब पृथ्वी पर अवसाद बहुत तीव्रता से फैल रहा है, हमें बहुत सारे प्रसन्नचित्त व्यक्तियों की आवश्यकता है। जाने माने जरा चिकित्सक, डा० अक्षय वासुदेव द्वारा किए गए अनुसंधान से पता चला है कि सामान्यत: ध्यान करने से केवल 20 प्रतिशत अवसाद पीड़ितों को लाभ मिलता है, जबकि सहज समाधि ध्यान से 70 प्रतिशत तक लोग लाभान्वित हो सकते हैं।

आपको सिर्फ यह करना है… कुछ भी नहीं!

ध्यान मतलब: नैसर्गिक होना, अपने स्वयं से और विश्व में हर चीज के प्रति सहज होना। आपको सिर्फ यह सीखना है कि विश्राम में कैसे जाएँ। जैसे, आप जब मालिश की मेज पर लेटते हो तो क्या करते हो? आप सिर्फ मालिश करने वाले को अपनी देखभाल के लिए सौंप देते हो। ध्यान में भी ऐसा ही है। आप को कुछ भी नहीं करना है, प्रकृति को आपकी देखभाल करने दो। सब प्रकार की चेष्टाओं को छोड़ दो क्योंकि जो कुछ भी हम प्रयास से प्राप्त करते हो वह भौतिक रूप में और एक सीमा में होता है। भौतिक जगत में प्रयास की आवश्यकता होती है। यदि आप श्रम नहीं करते हो तो आप कोई व्यापार, किसी  घर का निर्माण अथवा कोई आजीविका नहीं बना सकते। सिर्फ बैठने और सोचते रहने से कुछ नहीं होने वाला। भौतिक जगत में हर चीज के लिए कुछ श्रम की आवश्यकता होती है। किंतु आध्यात्मिक जगत में कुछ प्राप्त करने के लिए इसका विपरीत करना होता है – अचेष्टा! केवल कुछ मिनट के लिए बैठना और कोई चेष्टा न करना, बस यही चाहिए आपको। आध्यात्मिक जगत में सब प्रयास ‘छोड़ देने‘ की दिशा में होने चाहिए। तभी आप कुछ बड़ा – बहुत बड़ा, प्राप्त करोगे!

ध्यान को लेकर पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न

हम सोते क्यों हैं? पढ़ते क्यों हैं? हमें मनोरंजन की क्या आवश्यकता है? हम स्वस्थ क्यों रहना चाहते हैं …..  हम प्रसन्न रहने के लिए बहुत कुछ करते हैं। किंतु प्रसन्नता को इन में से किसी से भी जोड़ना बुद्धिमता नहीं है। ध्यान आपको आनंदित और प्रसन्न कर सकता है।
आज से लगभग 40 साल पहले तक लोग यही सोचते थे कि ध्यान युवाओं के लिए नहीं है, यह तो उनके लिए है जिनका एक पाँव कब्र में है अथवा उनके लिए जिनके पास करने को कोई और काम नहीं है। किंतु आज किसी भी अन्य आयु वर्ग की अपेक्षा युवाओं को ही ध्यान की सर्वाधिक आवश्यकता है क्योंकि उन्हें अधिक शक्ति और ऊर्जा की आवश्यकता है। और हम कह सकते हैं कि यही बुद्धिमत्ता है।
सच्चाई तो यह है कि ध्यान से आपके कार्यदिवस तथा शारीरिक ऊर्जा में वृद्धि होती है। जितनी अधिक जिम्मेदारियाँ आपके जीवन में हैं, उतना अधिक आपको ध्यान करने की आवश्यकता है। यदि आपके पास कोई काम नहीं है, संभवतः तब आपको ध्यान की आवश्यकता न हो। किंतु यदि आप अधिक व्यस्त रहते हैं, आपके पास करने को बहुत सारा काम है, आप की इच्छाएँ और महत्वाकांक्षाएँ अधिक हैं, तो आपको ध्यान करने की आवश्यकता अधिक है। ध्यान न केवल आपके तनाव और परेशानियों को कम करता है, अपितु यह जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए आपको अधिक सशक्त बनाता है। जैसे जैसे आप ध्यान का नियमित अभ्यास करने लगते हैं आपको अपने अंदर हो रहे परिवर्तन अनुभव में आने लगते हैं। यहाँ तक कि आपके संपर्क में रहने वाले लोगों को भी अपने चारों ओर तरंगित होने वाली अद्भुत ऊर्जा का स्पर्श होने लगता है।
ध्यान करने से हमारा शरीर स्वस्थ और बलशाली बनता है। यह शरीर के भीतर बहुत से एंटीऑक्सीडेंट्स का सृजन करता है जिससे आप मन तथा शरीर से युवा महसूस करते हैं। ध्यान आपके मस्तिष्क को भी स्वस्थ बनाता है। ध्यान से आपकी सजगता में सुधार होता है जिससे आप अपने आहार तथा शारीरिक व्यायाम के प्रति अधिक सावधान रहते हैं। भावनात्मक स्तर पर भी आप हल्का, कोमल और निर्मल अनुभव करते हैं।
ध्यान में बैठते हुए शरीर कसा हुआ और खिंचा हुआ नहीं होना चाहिए। साथ ही यह एक दम से ढीला ढाला भी नहीं होना चाहिए। इसलिए यदि आरंभ से ही ढीली ढाली अवस्था में बैठते हो तो उससे कोई लाभ नहीं होने वाला। इसी प्रकार यदि आप सोचते हैं कि सोफे अथवा बिस्तर पर टाँगे ऊपर करके लेटने से आरंभ कर सकते हैं तो आप स्वयं को धोखा ही दे रहे हैं। ध्यान का आरंभ सदैव रीढ़ की हड्डी को सीधा रख कर, शरीर को सामान्य मुद्रा में और कंधों को ढीला रखते हुए ही करना चाहिए। आपके कंधों में खिंचाव न होकर, उनको ढीला  और सिर सीधा रखना चाहिए। तत्पश्चात् अपनी आँखें बंद कर लें और मुक्त हो कर बैठें। ध्यान में बैठे हुए यदि आपका सिर नीचे झुक जाता है तो यह सामान्य बात है। यह जैसी भी अवस्था में रहे, उचित है। बैठने का उत्तम उदाहरण है जैसे किसी हैंगर पर कोट टंगा होता है;  वैसे ही, शरीर कोट के समान लटका हुआ और केवल रीढ़ की हड्डी सीधी होनी चाहिए।
सभी प्रकार के विचारों को आने दें – अच्छे विचार हों या बुरे विचार। उन सब को गले लगा लें, स्वीकार कर लें। विचार अपने आप चले भी जाएँगे और आप शांत हो जाओगे। यदि आप विचारों को भगाने का प्रयास करते हो तो और अधिक विचार आने लगते हैं। याद रखें, ध्यान केंद्रीकरण न हो कर विकेंद्रीकरण है। यदि आप विचारों को दूर भगाने का प्रयास करते हो तो और अधिक विचार आ सकते हैं। सहज समाधि ध्यान में विचारों से कुशलता पूर्वक निपटने का सुंदर उपाय सीखने को मिलता है।
ध्यान के लिए दिए जाने वाले निर्देशों को एक हल्की सी भावना की तरह ऐसे सुनें जैसे आप कोई संगीत सुन रहे हों, और उन्हें जाने दें। उनमें से जो संभव हो उनका पालन करें और शेष को बस छोड़ते जायें।
भोजन करने के पश्चात्, अर्थात् पेट भरा हो तो ध्यान नहीं करें। ध्यान में बैठने से पहले और उसके पश्चात् एक या आधा गिलास पानी पीना लाभकारी होता है।
ध्यान करने से पूर्व तथा उसके पश्चात् कोई श्वसन अभ्यास, जैसे कि नाड़ी शोधन प्राणायाम (अनुलोम विलोम), करना अच्छा होता है। ढीले और आरामदायक वस्त्र पहनें। आप चौकड़ी मार कर नीचे चटाई पर अथवा पीठ को सहारा देने वाली किसी कुर्सी पर बैठ सकते हैं।
अच्छी तथा गहरी नींद के लिए आप सोने से पूर्व योग निद्रा ध्यान कर सकते हैं।

    Hold On!

    Don't leave without a smile

    Talk to our experts and learn more about Sudarshan Kriya

    Reverse lifestyle diseases | Reduce stress & anxiety | Raise the ‘prana’ (subtle life force) level to be happy | Boost immunity

    *
    *
    *
    *