कटि चक्रासन योगासन का वास्तव में अर्थ है कमर के हिस्से को घुमाना। इस आसन से कमर को खिंचाव मिलने के साथ साथ कमर में लचीलापन भी आता है। इसे करने के लिए थोड़ा समय लगता है परंतु इसके अनेक लाभ हैं।
इस सरल और उपयोगी आसन का सही एवं नियमित अभ्यास ,कब्ज़ दूर करने में सहायक है।
कटी =कमर ,चक्र=घुमाना ,आसन =योगासन।
कटि चक्रासन करने की विधि | How to do kati chakrasana
- पैरों को जोड़ कर सीधे खड़े हो जाएँ।
- श्वास अंदर लेते हुए ,हथेलियां एक दुसरे के सामने रखते हुए,हाथों को अपने सामने,ज़मीन के समानांतर करें।
- अपने हाथों और कन्धों की दूरी समान रखें।
- श्वास छोड़ते हुए,कमर दाहिनी ओर घुमाएं और बाएं कंधे से पीछे की ओर देखें। श्री श्री योग के विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार पैरों को एक ही स्थान पर रखे रहें ,इससे कमर को पूरा घुमाव प्राप्त होगा।
- हथेलियों की दूरी समान बनायें रखिये ,क्या आपको अपनी पीठ के नीचले हिस्से में खिंचाव का अनुभव हो रहा है ?
- श्वास लेते हुए पुनः सामने की ओर घूम जाएँ।
- श्वास छोड़ते हुए इस आसन को बाएँ ओर घुमते हुए दोहराएँ।
- साँस लेते हुए पुनः सामने की ओर घूम जाएँ।
- इस आसन को कुछ समय तक दोनों तरफ करें और फिर श्वास छोड़ते हुए हाथों को नीचे लें आएँ।
श्री श्री योग विशेषज्ञ की राय:आसन करने की गति धीमी और एक समान हो। शरीर को झटके से न हिलाएँ। यदि आप श्वास और गति में सामंजस्य के साथ योगासन करेंगे तो आपको इसका अत्यधिक लाभ होगा।
अब ध्यान करना है बहुत आसान ! आज ही सीखें !
कटि चक्रासन के लाभ | Kati chakrasana benefits
- कब्ज़ से राहत।
- मेरुदंड और कमर का लचीलापन।
- हाथ और पैरों के मासपेशियों के लिए लाभदायक।
- गर्दन एवं कन्धों को आराम देते हुए,पेट की मासपेशियों एवं पीठ को शक्तिशाली बनाता है।
- बैठकर या दफ्तर में कार्य करने वालों के लिए लाभदायक।
कटि चक्रासन करते समय कुछ चीज़ों पर ध्यान दे | Contraindications of the Kati chakrasana
- गर्भावस्था,हर्निया,स्लिप डिस्क,एवं उदर के हिस्से में हुई कोई भी सर्जरी वाले व्यक्तियों के लिए यह आसन वर्जित है।
- यदि आपको रीढ़ की हड्डी की कोई भी समस्या हो तो आप चिकित्सिक से सलाह लेकर ही यह आसन करें।
कटि चक्रासन विडियो | Kati chakrasana video
<< हस्तपादासन (Hastapadasana) कोणासन (Konasana) >>
योगाभ्यास न केवल मन और बुद्धि को विकसित करने में बल्कि अच्छे स्वास्थ्य में भी सहायक है, फिर भी चिकित्सा की जगह नहीं ले सकता। श्री श्री योग के विशेषज्ञ के सानिध्य में योगासन सीखें। चिकित्सा की स्तिथि में,चिकित्सक एवं श्री श्री योग के शिक्षक. के परामर्श पश्च्चात ही योगाभ्यास करें। Find a श्री श्री योग कार्यक्रम का आर्ट ऑफ़ लिविंग सेंटर से पता करें। किसी भी कार्यक्रम अथवा फेसबुक पर फीडबैक के लिए संपर्क करें info@srisriyoga.in