Intuition-Program-Banner-3-scaled.jpg

इंट्यूशन प्रोसेस

बच्चों और किशोरों के लिए दुनिया का नंबर एक इंट्यूशन कार्यक्रम

आपके बच्चे के लिए अपना मन नियंत्रित करने में सहायक, इंट्यूशन के क्षेत्र में 40 से अधिक सालों का अनुभव

इंट्यूशन प्रोसेस

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर द्वारा तैयार किया गया एक विश्वसनीय कार्यक्रम, जो आपके लिए सुविधाजनक समय सहित, तीन सप्ताहांतों और 21 घंटों में बच्चों व किशोरों को उनकी इंट्यूशन (अंतःप्रज्ञा) क्षमता को विकसित करने, उनके मन में पूर्व स्थापित सीमाओं को तोड़ने और सफलता की भावना स्थापित करने में सहायता करता है।

अभिभावकों और बच्चों, दोनों के लिए लाभकारी

तनाव मुक्त अभिभावक एवं प्रसन्न बच्चे

icon

डिजिटल मन भटकाव का बेहतर प्रबंधन

बेहतर ध्यान अवधि और बेहतर श्रवण

icon

छठी इंद्री तक पहुँच

इंट्यूशन अर्थात्‌ बेहतर निर्णय लेने के लिए सही समय पर सही विचार आना; आपका बच्चा इस शक्ति तक पहुँच पाता है।

icon

परीक्षाओं के भय और घबराहट पर विजय

तनाव और व्याकुलता के बिना, दबाव डालने वाली परिस्थितियों में भी कर के दिखाने के आत्मविश्वास का निर्माण। अधिक रचनात्मकता का विकास।

icon

घर और स्कूल में बेहतर संबंध

संवाद को मजबूत करें और बहस व झगड़ों को कम करें

icon

भविष्य के लिए सफलता की तैयारी

रचनात्मकता, समालोचनात्मक चिंतन और भावनात्मक बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देकर आपके बच्चे में भीड़ से हट कर सोचने, समझने की योग्यता का विकास करना।

icon

सीधे, व्यक्तिगत सहायता

आपका बच्चा सिखाई गई तकनीकों का सही अभ्यास करे, यह सुनिश्चित करने और इसमें आवश्यकतानुसार सहायता के लिए शीर्ष स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा फॉलो अप सत्रों का आयोजन।

icon

आलस्य और बचैनी को समाप्त करना

आपके बच्चे को उसकी संकल्प शक्ति और कार्यशीलता द्वारा सुदृढ़ बनाना, ताकि उनके भीतर की क्षमताएँ पूर्ण रूप से क्रियाशील हों।

icon

आत्मसंदेह से आत्मविश्वास

‘मैं यह नहीं कर सकता’ से ‘मैं कर सकता हूँ’ में परिवर्तन।

बच्चों का अपनी दिनचर्या पर सम्पूर्ण नियंत्रण, जो उनको 10 गुना शीघ्र परिणाम पाने के लिए प्रेरित करता है

बच्चों और किशोरों के लिए आर्ट ऑफ लिविंग का इंट्यूशन कार्यक्रम इंट्यूशन की शक्ति द्वारा आपके बच्चे में उसके पूरे अंतर्निहित सामर्थ्य को बाहर लाने में सहायता करता है। वैदिक ज्ञान में बताई गई स्वाभाविक, गैर आक्रामक तकनीकों के उपयोग से आपका बच्चा जीवन की चुनौतियों को आत्मविश्वास, स्पष्टता और लचीलेपन के साथ समझना और उनका सामना करना सीखता है।

यह कार्यक्रम उनको वह सब कुछ बनने के लिए सशक्त बनाता है, जो उन्हें होना चाहिए - बौद्धिक रूप से प्रवीण, भावनात्मक रूप से संतुलित तथा सामाजिक रूप से आश्वस्त। उनमें एक चैंपियन की मानसिकता को पोषित करने से आपके बच्चे में स्वयं के प्रति एक सशक्त विचारधारा विकसित होगी, उनके निर्णय सुलझे हुए होंगे और वे जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी रहेंगे।

इसका परिणाम? भविष्य के लिए तैयार, एक इंट्यूटिव युवा अधिनायक, जो इस द्रुतगामी, सदैव परिवर्तनशील संसार में आगे बढ़ने के लिए तैयार है!

इस कार्यक्रम में क्या है?

 

प्रामाणिक और विश्वसनीय तकनीकें सीखें

  • सुदर्शन क्रिया

    सुदर्शन क्रिया: श्वास क्रिया के 11 बी लाभ प्राप्त करें

  • दिन में 20 मिनट

    आपका इंट्यूशन बढ़ाने के लिए प्रभावशाली किंतु सरल दैनिक अभ्यास

  • श्रेष्ठ प्रक्रियाएँ

    स्वर्ण पदक विजेता जैसी मानसिकता विकसित करें

  • शक्तिशाली प्रक्रियाएँ

    अपने मानसिक-शारीरिक तंत्र का स्वाभाविक सामर्थ्य उजागर करें

बच्चे कुछ और भी सीखते हैं


  • आत्मविश्वास वर्धक

    नित्य सशक्त महसूस करने के सरल उपाय

  • मानसिकता पुनः स्थापित करें

    तुरंत नकारात्मक विचारों और तनाव को मिटाएँ

  • सामाजिक बैटरी पुनः चार्ज करना

    शक्तिशाली सामाजिक कौशल विकसित करें

  • मन को सम्पूर्ण विश्राम

    बेहतर विद्यार्थी जीवन के लिए गहरी मानसिक शांति पाएँ

शक्तिशाली तकनीकें जो जीवन पर्यन्त आपका साथ देती हैं

  • 24 इंट्यूशन बढ़ाने वाले ध्यान और योग

    सुरक्षित, स्वाभाविक, गैर आक्रामक और विश्वसनीय

  • रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार

    प्राण शक्ति संवर्धन से अपनी शक्ति सुदृढ़ करें

  • बच्चों के अनुकूल कार्यप्रणाली

    मनोरंजक, खेल और पीड़ा रहित पद्यतियाँ

  • प्रभावशाली संपर्क और संचार

    बच्चों के लिए बेहतर संचार और संपर्क सुविधाएँ

इंट्यूशन प्रोसेस जूनियर (5 से 8 वर्ष)

अवधि: 10 दिन

कार्यक्रम सारिणी

दिनप्रारूपअवधि
प्रथम सप्ताह: शुक्रवार से रविवारऑफलाइन2 घंटे प्रतिदिन
प्रथम सप्ताह: सोमवार से शनिवारऑनलाइन (जूम)15 मिनट प्रतिदिन
द्वितीय सप्ताह: रविवारऑफलाइन2 घंटे

कार्यक्रम का विवरण

प्रथम सप्ताह

  • ऑफलाइन सत्र (शुक्रवार से रविवार):
    • अवधि: 2 घंटे प्रतिदिन
    • फोकस: अंतःप्रज्ञा प्रतिभाओं का परिचय
  • ऑनलाइन सत्र (सोमवार से शनिवार):
    • अवधि: 15 मिनट प्रतिदिन
    • प्लेटफॉर्म: ऑनलाइन (जूम)
    • विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की अगुवाई में
  • सत्रों के उद्देश्य:
    • बच्चों में अंतर्निहित इंट्यूटिव योग्यताओं का विकास
    • विशेष रूप से तैयार किए गए प्रयोगों का अभ्यास
    • रुचिकर खेलों तथा अनूठी गतिविधियों में भाग लेना
  • अभिभावकों की भागीदारी:
    • प्रथम सप्ताह के अंतिम दो घंटों में उपस्थिति
    • बच्चों द्वारा सीखे गए पाठ्यक्रम का निरीक्षण
    • बच्चे में अंतः प्रज्ञा गहरी करने की प्रक्रियाएँ सीखना

द्वितीय सप्ताह

  • ऑफलाइन सत्र (रविवार):
    • अवधि: 2 घंटे
    • फोकस: सीखे गए पाठ्यक्रम का पुनरीक्षण तथा उसे गहरा करना
  • अभिभावकों की भागीदारी:
    • अंतिम एक घंटे में उपस्थिति
    • बच्चे की प्रज्ञा यात्रा में आने वाले आगामी सोपानों को समझना

इंट्यूशन, अर्थात्‌ सही समय पर सही विचार।

- गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

इंट्यूशन प्रोसेस किड्स (8 से 13 वर्ष)

इंट्यूशन प्रोसेस टीन्स (13 से 18 वर्ष)

अवधि: 17 दिन

कार्यक्रम सारिणी

दिनप्रारूपअवधि
प्रथम सप्ताह : शुक्रवार से रविवारऑफलाइन2 घंटे प्रतिदिन
प्रथम सप्ताह : सोमवार से बृहस्पतिवारऑनलाइन (जूम)15 मिनट प्रतिदिन (बच्चे),
30 मिनट प्रतिदिन (किशोर)
द्वितीय सप्ताह : शुक्रवार से रविवारऑफलाइन2 घंटे प्रतिदिन
द्वितीय सप्ताह : सोमवार से शनिवारऑनलाइन (जूम)30 मिनट प्रतिदिन
तृतीय सप्ताह : रविवारऑफलाइन2 घंटे

कार्यक्रम का विवरण

प्रथम सप्ताह

  • ऑफलाइन सत्र (शुक्रवार से रविवार):
    • अवधि: 2 घंटे प्रतिदिन
    • फोकस: शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण की तकनीकें
  • ऑनलाइन सत्र (सोमवार से बृहस्पतिवार):
    • प्लेटफॉर्म: ऑनलाइन (जूम)
    • विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की अगुवाई में
  • सत्रों के उद्देश्य:
    • बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक कल्याण के लिए उनके आयु वर्ग अनुसार उपयुक्त तकनीकें सिखाना
    • योग और प्राणायाम तकनीकें
    • तनाव से राहत तथा भावनाओं का प्रबंधन
    • अंतःप्रज्ञा विकसित करने के लिए अभ्यर्थियों की तैयारी
  • शिक्षण विधियाँ:
    • खेल
    • सामूहिक चर्चाएँ

द्वितीय सप्ताह

  • ऑफलाइन सत्र (शुक्रवार से रविवार):
    • अवधि: 2 घंटे प्रतिदिन
    • फोकस: अंतःप्रज्ञा विकसित करना
  • ऑनलाइन सत्र (सोमवार से शनिवार):
    • अवधि: बच्चों व किशोरों, दोनों के लिए 30 मिनट प्रतिदिन
    • प्लेटफॉर्म: ऑनलाइन (जूम)
    • विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की अगुवाई में
  • सत्रों के उद्देश्य:
    • बच्चों में अंतर्निहित इंट्यूटिव योग्यताओं का विकास
    • विशेष रूप से तैयार किए गए प्रयोगों का अभ्यास
    • प्राणायाम और निर्देशित ध्यान सीखना
  • शिक्षण विधियाँ:
    • रुचिकर खेल प्रक्रियाएँ
    • विशिष्ट और अनूठी गतिविधियाँ
  • अभिभावकों की भागीदारी:
    • द्वितीय सप्ताह के अंतिम दो घंटे की उपस्थिति
    • बच्चों द्वारा सीखे गए पाठ्यक्रम का निरीक्षण
    • बच्चे में अंतः प्रज्ञा गहरी करने की प्रक्रियाएँ सीखना

तृतीय सप्ताह

  • ऑफलाइन सत्र (रविवार):
    • अवधि: दो घंटे
    • फोकस: दो सप्ताह में किए गए कार्यों की समीक्षा, गहराई में जाना तथा भविष्य के लिए परामर्श
  • सत्रों के उद्देश्य:
    • सीखी गई प्रक्रियाओं की समीक्षा और उनकी गहराई में जाना
    • भविष्य में आगे बढ़ने के उपायों को समझना
  • अभिभावकों की भागीदारी:
    • सत्र के अंतिम 20 मिनट की उपस्थिति
    • बच्चे की अंतः प्रज्ञा यात्रा में आने वाले आगामी सोपानों को समझना

इंट्यूशन प्रोसेस (प्रज्ञा योग) पर अध्ययन

icon

22%

वृद्धि
किशोरों की सटीकता में

icon

29%

सुधार
मानसिक स्वास्थ्य में

icon

69%

कमी
भावनात्मक समस्याओं में

icon

67%

कमी
अतिक्रियाशीलता में

icon

50%

कमी
अपने समकक्ष साथियों से संबंधित समस्याओं में

icon

78%

कमी
व्यवहार संबंधित समस्याओं में

संस्थापक

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर एक वैश्विक मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांति दूत हैं। तनावमुक्त और हिंसा मुक्त समाज के लिए उन्होंने एक अभूतपूर्व विश्वव्यापी आंदोलन का नेतृत्व किया है।

अधिक जानें

मैं अपने बच्चे का नामांकन कराना चाहता हूं लेकिन...

इंट्यूशन क्या है?

इंट्यूशन कुछ ऐसा समझने की योग्यता है जिसमें आप तर्क अथवा तार्किक विश्लेषण पर निर्भर नहीं रहते हो। इंट्यूशन हम सब में प्राकृतिक रूप से होता ही है, यद्यपि मन के इस आयाम को पोषित और विकसित करने पर बहुत कम ध्यान दिया जाता है।

इंट्यूशन विकसित करने के क्या लाभ हैं?

इंट्यूटिव योग्यताएँ सुदृढ़ करने से जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने का मार्ग प्रशस्त होता है।
  • सीखने की क्षमता में सुधार
  • सही निर्णय लेने की योग्यता
  • रचनात्मक तथा अन्वेषणात्मक निपुणता में बढ़ोतरी
  • समस्या-समाधान कुशलताओं में वृद्धि दृढ़ आत्मविश्वास
  • व्यवहार कुशलताओं में सुधार
  • अज्ञात के प्रति भय में कमी

यह कार्यक्रम केवल बच्चों और किशोरों के लिए ही क्यों हैं?

हम सभी अपनी इंद्रियों से परे देखने की प्राकृतिक सहज क्षमता के साथ पैदा हुए हैं। यह क्षमता खासतौर पर बच्चों में दिखाई देती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके मन अभी भी निर्मल हैं, कम आसक्त हैं और प्रकृति के साथ अधिक तालमेल बिठाते हैं।

इंट्यूशन प्रोसेस केवल बच्चों के लिये ही क्यों?

हम सभी, इन्द्रियों से परे, स्वभाव से  प्रज्ञा योग्यता के साथ जन्मे  हैं । यह योग्यता विशेषता बच्चों में स्पष्ट दिखती है ।  ऐसा इसलिए क्योंकि उनके मन अभी निर्मल है, कम आसक्त  और प्रकृति से ज्यादा सामंजस्य में होते हैं।

यह कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में है या ऑफलाइन मोड में?

इंट्यूशन कार्यक्रम, जूनियर, बच्चों और किशोर आयु वर्ग, तीनों वर्गों में मिश्रित मोड में संचालित होते हैं जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों प्रकार के सत्र होते हैं।

इंट्यूशन प्रोसेस जूनियर्स प्रोग्राम - इसमें दो घंटे प्रतिदिन के हिसाब से चार दिन के स्वयं उपस्थिति वाले सत्र होते हैं। इसमें सात ऑनलाइन सत्र (सोमवार से शनिवार) भी होते हैं जो विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किए जाते हैं।

बच्चों और किशोर वय के लिए संचालित इंट्यूशन प्रोसेस प्रोग्राम में सात दिन के व्यक्तिगत उपस्थिति वाले सत्र और दस दिन के ऑनलाइन सत्र सम्मिलित होते हैं जो विशेषज्ञों की देख रेख में किए जाते हैं।

बच्चों में अंतः प्रज्ञा विकसित करने के लिए कौन सी तकनीकें सिखाई जाती हैं?

इस प्रोग्राम में बच्चों को मन को शांति और विश्राम देने तथा अंतः प्रज्ञा तक पहुँचने के लिए योगिक तकनीकें सिखाई जाती हैं।

  • बच्चों की आयु के अनुरूप श्वसन तकनीकें
  • निर्देशित ध्यान और विश्राम में जाने की तकनीकें
  • मौज-मस्ती से भरपूर खेल और अन्य गतिविधियाँ जो अंतःप्रज्ञा में सुधार लाती हैं
  • घर पर अभ्यास करने हेतु आवश्यक निर्देश

किसी बच्चे की अंतः प्रज्ञा प्रतिभाओं को निखारने में कितना समय लगता है?

इस कार्यक्रम के लाभ सबके सामने हैं। कार्यक्रम में सिखाई गई प्रक्रियाओं का निर्देशानुसार अभ्यास करने से होने वाले लाभों को जानने के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों द्वारा अनेक अनुभव साझा किए गए हैं जिनके अनगिनत वीडियो आप देख सकते हैं।
वास्तव में प्रत्येक बच्चा अपने आप में अनूठा है। हर बच्चा अंतः प्रज्ञा विकसित करने में अपना समय लेता है। इसमें उन्नति बच्चे के अपने प्रयासों और दैनिक अभ्यास पर निर्भर है।
यह कार्यक्रम बच्चों को घर पर प्रतिदिन 15 से 25 मिनट का अभ्यास करने को प्रोत्साहित करता है। नियमित अभ्यास से बच्चों और उनके अभिभावकों, दोनों ने उनकी अंतः प्रज्ञा में सुधार होने की बात की है। बच्चों द्वारा प्राप्त सफलताओं और उपलब्धियों का आधार भी यही है।

विभिन्न आयु वर्ग के लिए प्रोग्राम की अवधि क्या है?

इंट्यूशन प्रोसेस जूनियर्स (5 से 7 वर्ष)

10 दिवसीय प्रोग्राम - 4 दिन ऑफलाइन, 2 घंटे प्रति सत्र ; 6 दिन ऑनलाइन, 15 मिनट प्रत्येक सत्र

इंट्यूशन प्रोग्राम किड्स (8 से 13 वर्ष)

17 दिवसीय प्रोग्राम - 7 दिन ऑफलाइन, 2 घंटे प्रति सत्र; 10 दिन ऑनलाइन, 15 मिनट प्रत्येक सत्र

इंट्यूशन प्रोग्राम टीन्स (14 से 18 वर्ष)
17 दिवसीय प्रोग्राम - 7 दिन ऑफलाइन, 2 घंटे प्रति सत्र; 10 दिन ऑनलाइन , 30 मिनट प्रत्येक सत्र