आपदा राहत
आघात राहत और सामग्री के साथ, आपदाओं में तुरंत सहायता पहुँचाने हेतु, हमारे साथ स्वेछा से सेवा कार्य करने के लिए आगे आएं।
दान करें
रणनीति
सामग्री, आघात राहत और दीर्घकालिक पुनर्वास
प्रभाव
सभी बड़ी आपदाओं में सहायता प्रदान की
उपलब्धि
56 लाख लोग लाभान्वित
अवलोकन
प्रत्येक आपदा चाहे व प्राकृतिक हो या मानव-निर्मित एवं उसकी विशिष्ट भौगोलिक स्थिति, सभी अद्वितीय चुनौतियों का समुच्चय प्रस्तुत करती हैं। हमारे स्वयंसेवकों के वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से, आर्ट ऑफ लिविंग व हमारे सहायक संगठन, इंटरनेशनल एसोशिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज (IAHV), विश्व के अलग-अलग हिस्सों मे प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाओं से तेजी से निपटने मे सक्षम हैं। परिणामस्वरूप, आज दो संगठन, भारत व दुनिया भर के कई देशों में लघु-अवधि व दीर्घकालिक-अवधि आपदा पुनर्वास कार्यक्रमों में अपने आपको महत्वपूर्ण प्रदाताओं के रूप में स्थापित कर चुके हैं।
हमने सन् 2001 के बाद से सभी बड़ी आपदाओं मे राहत टीम भेजी हैं और हमारे प्रयासों से 1.5 लाख लोगों को राहत मिली हैं।
आपदा राहत
जीवन के पुनर्निर्माण में मदद करें
आप आपदा से प्रभावित लोगों को भोजन, आश्रय, दवा और आघात से राहत प्रदान करने में सहायता कर सकते हैं।
दान करेंजब तक आघात से राहत नहीं मिल जाती, तब तक भोजन और दवाएँ काम नहीं करेंगी। लोग खा या सो नहीं सकते क्योंकि उनका मन उन पर आई भयानक त्रासदी से भरा हुआ होता हैं। उपचारात्मक सहायता, समर्थन और भविष्य के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ, आपदा पीड़ित जीवन का पुनरुद्धार करने में सक्षम होते हैं।
- गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर
रणनीति
जब आपदा आती हैं, तब हमारा कार्य, तत्काल सामग्री और देखभाल प्रदान करने से शुरू होता हैं। ये आपातकालीन सेवाएं भोजन, कपड़े, दवाएँ और आश्रय प्रदान करती हैं। डॉक्टर, काउंसलर और अन्य शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, इन तत्काल राहत प्रयासों का अनिवार्य अंग बनते हैं।
आपदाओं से बचे लोग जिन्होंने गंभीर शारीरिक व भावनात्मक आघात का अनुभव किया हैं, उनके लिए केवल भौतिक सहायता पर्याप्त नहीं होती। आघात का उन्मूलन व लोगों को अपने जीवन का पुनरुद्धार करने में सहायता करना आवश्यक हैं। हमारा आघात राहत शिविर प्रतिभागियों को विभिन्न, श्वासों की तकनीकों के माध्यम से भावनाओं को कैसे संभालें और तनाव को कैसे कम करें यह सिखाता हैं, और साथ ही उनके ध्यान को भूत से भविष्य की संभावनाओ की ओर स्थानांतरित करने में सहायता करता है।
सच्ची राहत तब हो सकती हैं, जब आपदा से बचे लोग पूर्ण (शारीरिक व भावनात्मक) रूप से पुनः स्थापित हो जाते हैं। स्थायी समाधान प्रदान करने हेतु और समुदायों का समर्थन करने के लिए, हमारे वैश्विक स्वयंसेवक, गाँवों में घरों के निर्माण, स्वच्छता प्रणालियों, सड़कों, स्कूलों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचों का निर्माण करने हेतु, स्थानीय समुदायों के साथ काम कर रहे हैं।
हमारी रणनीति
तत्काल सहायता प्रदान करना
सहायता सामग्री और आपातकालीन सेवाएं प्रदान करना
आघात राहत कार्यशाला
भावनात्मक सहायता प्रदान करना
दीर्घ-कालीन पुनर्वास
बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण करना
प्रभाव
दुनियाभर के सुनामी प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक राहत और पुनर्वास कार्य से लेकर गुजरात के भूकंप राहत अभियान तक, हमारे स्वयं सेवको ने आपदा पीड़ितों की शारीरिक, भावनात्मक और भौतिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता, करुणा और देखभाल के साथ कार्य किया हैं। हाल ही के कुछ हमारे राहत कार्यों मे शामिल है:
भूकंप
गुजरात भूकंप
भारत (जनवरी 2001)
बाम भूकंप
ईरान (दिसंबर 2003)
कश्मीर-पाकिस्तान भूकंप
भारत (अक्टूबर 2005)
गोर्खा भूकंप
नेपाल (अप्रैल 2015)
बाढ़
एल्ब नदी बाढ़
जर्मनी (अगस्त 2002)
सूरत बाढ़
भारत (अगस्त 2006)
दक्षिण भारत बाढ़ राहत (2009)
मुंबई बाढ़
भारत (जनवरी 2001)
उत्तराखंड बाढ़
(2015)
हरिकेन / चक्रवात
उड़ीसा चक्रवात
भारत (अक्टूबर 1999)
उड़ीसा चक्रवात फणी
(2019)
चक्रवात कट्रीना
संयुक्त राज्य अमरीका (अगस्त 2005)
सुनामी
हिन्द महासागर सुनामी
(2004)
हरिकेन कट्रीना के बाद बच्चों को भावनात्मक राहत मिली
मुझे प्रत्येक दिन शिविर पूरा करने के बाद, बच्चे अधिक खुश और उनका मन अधिक स्थिर दिखाई दिया। इस अनुभव के दौरान मैंने व्यक्तिगत रूप से आर्ट ऑफ लिविंग की तकनीकों के लाभों का अनुभव किया हैं, और मुझे, यह मेरे मन को साफ़ करने में बहुत मददगार लगा।
- डॉ. रेजिनाल्ड शॉ, निदेशक जीबीएल इनकॉरपोरेटेड यूथ मिनिस्ट्री, हरीकेन कट्रीना उत्तरजीवी(survivor)
सुनामी से बचे लोगों को आघात राहत लाभ
सुनामी के समय, कई गैर-सरकारी संगठन भोजन और सामग्री की जरूरतें प्रदान करते हैं, परंतु सिर्फ कुछ ही, जिसमे IAHV और दी आर्ट ऑफ लिविंग ने मानसिक आघात का ख्याल रखा। अभी तक 35000 से अधिक लोग आघात राहत शिविर से लाभान्वित हो चुके हैं।
- तेनकासी एस. जवाहर, जिला कलेक्टर, नागापट्टिनम, तमिलनाडु
आपके सहयोग से हम और बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं
जीवन के पुनर्निर्माण में मदद करें
सामाजिक पहल के लिए एक बहुमुखी दृष्टिकोण ने कई लोगों की जान बचाई हैं, कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई हैं और समुदायों को प्रगति का अनुभव करने में मदद की है। सेवा कार्य का प्रत्येक भाग समर्पित विश्लेषण, विचारशील देखभाल - मानवता को सबसे आगे रखते हुए बनाया जाता है।
दान करें