टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम (TTP)
अपने बोध को गहरा करें • आंतरिक शक्ति का निर्माण करें • अपने समाज और समुदाय के उत्थान के लिए कौशल विकसित करें
Apr 20 to May 4, 2024 (Resident Indians only)
Jun 12 to 26, 2024
अधिक जानें
कार्यक्रम से होने वाले लाभ
आर्ट ऑफ लिविंग की विधियों और ज्ञान सूत्रों को सुविधाजनक बनाने के लिए 2 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण
अपने अभ्यास को गहरा करें
योग, श्वास, सुदर्शन क्रिया और ध्यान के अपने व्यक्तिगत अभ्यास को सुदृढ़ करें।
विश्वास सुदृढ़ करें
समूह में आत्मविश्वास के साथ बोलने और सिखाने की क्षमता प्राप्त करें।
व्यक्तिगत क्षमता का विस्तार करें
सीमित धारणाओं को पार कर आगे बढ़ें।
ज्ञान में वृद्धि
गुरुदेव के ज्ञान की गहरी समझ विकसित करें और इसे दुनिया के साथ साझा करना सीखें।
आर्ट ऑफ लिविंग टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम (TTP) के द्वारा आप लोगों के साथ योग और ज्ञान के बोध का साझा तो करते ही हैं आप अपने आत्मोथान की दिशा में भी अग्रसर होते हैं।
यदि हैप्पीनेस कार्यक्रम के अनुभव ने आपको प्रेरित किया है, तो आप दूसरों के लिए एक सहायक (समन्वयक) के रूप में इसे साझा कर सकते हैं। प्रशिक्षण पूरा होने पर, चयनित स्नातक आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस प्रोग्राम, यस!+, मेधा योग या उत्कर्ष योग कार्यक्रम के शिक्षक बन जाएंगे।
आगामी टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम
(उत्कर्ष योग तथा मेधा योग TTP भी शामिल है।)
कृपया नोट करें:
- अभी TTP के लिए आवेदन आरंभ नहीं किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने मेंटर, शिक्षक अथवा राज्य के VTP / TTP समन्वयकों के संपर्क में रहें।
- सभी आवेदकों को TTP के लिए आवेदन करने से पहले हैप्पीनेस कार्यकम अथवा यस+ कार्यक्रम तथा एडवांस मैडिटेशन प्रोग्राम (AMP) करना आवश्यक है। उसके पश्चात वह स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम (VTP) कर सकते हैं और तत्पश्चात् TTP के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अधिक जानकारी के लिए, कृपया ttc@artofliving.org पर संपर्क करें।
- भारतीय निवासी हमारी वेबसाइट https://my.artofliving.org पर संपर्क कर सकते हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय आवेदक आवेदन प्रक्रिया में आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन के लिए अपने देश के राष्ट्रीय समन्वयकों से संपर्क करें।
वैश्विक स्तर पर 35,000 शिक्षक
- 43 वर्ष
- 50 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित किया
- 180 देश
यदि मैं अपने जीवन में पीछे मुड़ कर देखता हूँ तो मेरी स्मृति में सबसे अधिक संजो कर रखने वाले पल वो थे जब मैंने टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम किया था। मुझे ऐसी प्रसन्नता का अनुभव हुआ जो किसी व्यक्ति या किसी घटना की वजह से ना हो कर, ऐसे आनंद की अनुभूति थी जिसका कारण मैं स्वयं थी, जो मेरे अंदर से प्रस्फुटित हो रही थी। इसके साथ साथ मुझे इस अनुभव को प्रशिक्षण द्वारा दूसरों से साझा करने का उपहार मिला जो मेरे लिए सम्मान का विषय था। टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम मेरे जीवन का क्रांतिकारी परिवर्तन था। अब मैं एक ऐसे सपने जैसा जी रही हूँ, दस वर्ष पहले जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकती थी।
- शिक्षक प्रशिक्षण सहभागी