![Get Rid of Anxiety & Sleep Disorder](https://www.artofliving.org/in-en/app/uploads/bis-images/18526/2023/09/Shagun_1_AX-SL-720x480-f50_50.png)
सुदर्शन क्रिया के अभ्यास के बाद मेरी चिंता और अनिद्रा कम हो गई है। मेरे जीवन को सही दिशा मिलने से मुझे राहत मिली है।
शगुन पन्त (आर जे), रेडियो जॉकी, दिल्ली, 27डीप स्लीप अँड एन्झायटी रिलीफ
अपने मन को चिंता से मुक्त करने के लिए सीखे सबसे प्रभावशाली तकनीक
शरीर और मन को पुनर्जीवित करें • गहन विश्राम की अनुभूति करें • उत्पादकता बढाएं
*आपका योगदान, आपके और आर्ट ऑफ लिविंग की परियोजनाओं के लिए लाभकारी है।
रजिस्टर करेंजीवन परिवर्तन करने वाला।
![CNN](https://www.artofliving.org/in-en/app/uploads/bis-images/51876/2023/06/cnn-1-150x50.png)
एक सरल सी श्वास तकनीक जो आपकी चिंता को 44% कम कर सकती है।
![prevention magazine logo](https://www.artofliving.org/in-en/app/uploads/bis-images/52340/2023/06/prevention-1-150x50.png)
सुदर्शन क्रिया शरीर में सामंजस्य स्थापित करने में मदद करती है।
![Dainik Bhaskar](https://www.artofliving.org/in-en/app/uploads/bis-images/52344/2023/06/Dainik-Bhaskar-2-150x50.png)
कार्यक्रम से होने वाले लाभ
![icon](https://www.artofliving.org/in-en/app/uploads/2023/09/icon-rejuvenate-holistically.png)
सर्वांगीण रूप से तरोताजा होना
जब आप अपनी श्वास को विनियमित करते है तब आप अपने मन को भी नियंत्रित कर रहे होते हैं। आपके जीवन की गुणवत्ता आपके मन की स्थिति पर निर्भर करती है। प्राणायाम या श्वसन तकनीकें, सुदर्शन क्रिया और आयुर्वेद आधारित जीवन शैली, बेहतर निद्रा को सुनिश्चित करते हुए शरीर और मन में समन्वय लाती है।
![icon](https://www.artofliving.org/in-en/app/uploads/2023/09/icon-good-nights.png)
बढ़िया रातें, बढ़िया दिन
हृदय रोग, दौरा पड़ना, मधुमेह, मोटापा, निराशा, याददाश्त की समस्या और यौन रोगों जुड़ी हुई है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद आवश्यक है चूंकि ये, हार्मोन स्तर, मनोदशा, वजन को प्रभावित करती है। सुदर्शन क्रिया नींद की गुणवत्ता में सुधार लाती है और अनिद्रा में प्रभावशाली ढंग से आराम दिलाती है।
![icon](https://www.artofliving.org/in-en/app/uploads/2023/09/icon-vagus-nerve.png)
वेगस नर्व को सक्रिय करें
भौतिक स्तर पर चिन्ता होना, सिर्फ़ संवेदी स्नायू तन्त्र का नियन्त्रण से बाहर होना ही है। वेगस नर्व को सक्रिय करने से आपको इससे निपटने में सहायता मिलेगी। प्राणायाम, सुदर्शन क्रिया और ध्यान, आपके स्नायु तंत्र को मजबूत और लोचवान बनाता है।
![icon](https://www.artofliving.org/in-en/app/uploads/2023/09/icon-confidence-joy_0.png)
बेहतर उत्पादकता और शांति
निद्रा के दौरान गहरे विश्राम को नियत करते हुए, ये कार्यशाला, स्नायु तंत्र को पूर्ण रूप से विश्राम देता है और आगे चलकर यही निद्रा को स्वस्थ स्वरूप देती है जिससे कि इसका सम्पूर्ण सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। उत्पादकता और ऊर्जा में वृद्धि होती है और मन की शान्ति के लिये व्यवहारिक सुझाव प्राप्त होते हैं।
सुदर्शन क्रियाTM के बारे में विज्ञान क्या कहता है?
विश्व भर में 100 से अधिक स्वतंत्र अध्ययन के परिणाम स्वरूप सहकर्मी समीक्षा पत्रिका में प्रकाशित आंकड़े दर्शाते हैं कि
▴ 33%
6 सप्ताह में वृद्धि
रोग प्रतिरोधक क्षमता
▾ 57%
6 सप्ताह में कमी
तनाव हार्मोन
▴ 21%
1 सप्ताह में वृद्धि
जीवन में संतुष्टि
संस्थापक
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर एक वैश्विक मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांति दूत हैं। इन्होंने 180 देशों में लाखों लोगों तक योग, ध्यान, और व्यावहारिक ज्ञान पहुंचाया है।
अधिक जानेंमुझे अनिद्रा की विकट बीमारी थी। सुदर्शन क्रिया सीखने के तुरंत बाद मेरे सोने के तरीके में परिवर्तन हुआ। अब मैं शांति से सो रहा था। यह मेरे जीवन की…
![Prathmesh Shiv Pathania_testimonials](https://www.artofliving.org/in-en/app/uploads/bis-images/53240/2023/09/Prathmesh-Shiv-Pathania_testimonials-60x60-f50_50.jpeg)
प्रथमेश शिव पठानिया
वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव, बेंगलुरु
मैं घर पर सुदर्शन क्रिया नियमित रूप से कर रही हूँ। मैं दिन भर ऊर्जावान रहती हूँ तथा मुझे अच्छी नींद आती है। हमें इस सरल किंतु सशक्त स्वास्थ्य देखभाल…
![testimonial Dr. Pranavi anxiety workshop](https://www.artofliving.org/in-en/app/uploads/bis-images/53246/2023/09/testimonial-Dr.-Pranavi-anxiety-workshop-60x60-f50_50.jpg)
डा० प्रणवी
चिकित्सक व प्राध्यापक, ई०एस०आई०सी० अस्पताल व कॉलेज, हैदराबाद
इसका अभ्यास मुझे और मेरी टीम को फिर से नई ऊर्जा प्रदान करता है।
![Rajkumar Hirani](https://www.artofliving.org/in-en/app/uploads/bis-images/52320/2023/07/Rajkumar_Hirani-60x60-f50_50.jpg)
राजकुमार हिरानी
बॉलीवुड फिल्म निर्माता
केवल दो सप्ताह तक नियमित सुदर्शन क्रिया करने से ही मुझे अपने भीतर एक शक्तिशाली परिवर्तन महसूस हुआ। इससे पहले मुझे चिंता और भय जैसी समस्याएँ थीं लेकिन अब मैं…
![Sipra Ray_testimonials](https://www.artofliving.org/in-en/app/uploads/bis-images/53244/2023/09/Sipra-Ray_testimonials-60x60-f50_50.jpeg)
सिप्रा रे
सॉफ्टवेयर इंजीनियर, भुवनेश्वर
मै जुड़ना चाहता हूँ लेकिन...
क्या इसका अभ्यास स्वास्थ्य को बेहतर करेगा?
हाँ, बिल्कुल। सुदर्शन क्रिया के नियमित अभ्यास के परिणाम स्वरूप बेहतर नींद, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि तथा तनाव एवं अवसाद से मुक्ति होती है। जो लोग इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए है आप उनलोगों के अनुभवों को पढ़ सकते हैं। आप अपने प्रशिक्षक को निश्चित रुप से अपने स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि वो आपको आपके अनुकूल अनुभव कराने में आपकी सहायता कर सकें।
क्या चार दिनो की ऑनलाइन कार्यशाला मेरे जीवन में बदलाव ला सकती है?
जीवन क्षण भर में बदल सकता है। अपने प्रियजन के साथ एक पल हो या गाडी चलाते वक्त एक पल की असजगता, दोनो ही जीवन बदल सकते है। वो “कौन्धने” वाला क्षण केवल आपको ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को ही बदल सकता है। हालांकि, ये कार्यशाला आपके जीवन को बदल देने से ज्यादा, आपको खुद से अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिए समर्थ बनाता है। इन चार दिनों मे आप सीखेंगे -, सुदर्शन क्रिया, जिस पर व्यापक शोध हुआ है और जिसे विश्व भर में लाखों लोगों ने अपनाया है। जिन्होंनें भी इसका अभ्यास किया है, उन्होंने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन अनुभव किया है।
आप फॉलो अप सत्रों में जीवन भर के लिए निशुल्क प्रवेश पा सकेंगे और आपके मार्गदर्शन के लिए वैश्विक समुदाय के लोगों तक आपकी पहुँच रहेगी । आर्ट आफ़ लिविंग के आगे के उच्च स्तर के कार्यक्रमों में भी आप भाग ले सकेंगे। आपकी यात्रा अभी प्रारम्भ हुई है ।
क्या इस तकनीक का कोई दुष्प्रभाव भी है?
कभी न मिटने वाली मुस्कान इसका एकमात्र दुष्प्रभाव है। सुदर्शन क्रिया का विश्व भर में लाखों लोगों द्वारा प्रतिदिन अभ्यास किया जाता है तथा इसके स्वास्थ्य लाभों से सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध हैं।
इस क्रिया का अभ्यास करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अगर आपको किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या है, जैसे अस्थमा, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग या पीठ में दर्द तो कार्यक्रम के दौरान हम आपको उसके लिए अलग से मार्गदर्शन करेंगे।
मुझे कोई तनाव नहीं है, फिर मै इस शिविर से क्यों जुड़ूँ?
अगर आपको तनाव नहीं है तो बहुत अच्छी बात है, आप अपने जीवन को सर्वोत्तम तरीके से जी रहे हैं। लेकिन आप इस बात पर विचार कीजिये, क्या आप धन की बचत तब करते है जब वो समाप्त होने लगता है या आप व्यायाम तब करते है जब आपका स्वस्थ्य बिगड़ने लगता है? नहीं ना? तो अपनी आंतरिक शक्ति और लचीलेपन को क्यों न समय रहते बढ़ाया जाये ताकि जब आपको उसकी जरुरत पड़े तो वो आपके पास हो। वैसे यह आपका चुनाव है, आप तब तक प्रतीक्षा कर सकते है जब तक आप तनाव से न भर जाएं, यह शिविर तब भी आपके आसपास उपलब्ध रहेगा।
आप इसके लिए शुल्क क्यों लेते हैं?
पहला कारण यह कि आप इसके प्रति प्रतिबद्ध रह सकें। दूसरा कारण, आपको जीवन जीने की महत्वपूर्ण कला सिखाने के अतिरिक्त आपका योगदान हमारी बहुत सारी सेवा परियोजनाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाता है। उदाहरणार्थ , 70000 आदिवासी बच्चों को विद्यालय भेजना, 43 नदियों को पुनर्जीवित करना, 204802 ग्रामीण युवाओं को आजीविका के लिए कौशल प्रदान कर सशक्त बनाना, 720 गांवों को सौर ऊर्जा से प्रकाशित करना।