जल नेती क्या है?
जल नेती एक ऐसी तकनीक है जो योगियों द्वारा रोग मुक्त रहने और उससे भी महत्वपूर्ण, अपनी साँस का उत्तम रूप से उपयोग कर अपनी योगिक क्रियाओं को, बाधित या अवरोधित हुए बिना, करने के लिए किया जाता रहा है। जिस प्रकार प्रतिदिन ब्रश करने से हमारे दाँत स्वच्छ और स्वस्थ रहते हैं, उसी प्रकार जल नेती का नियमित अभ्यास हमारी नासिकाओं को स्वस्थ और स्वच्छ रखता है। इस तकनीक में नासिका से लेकर नीचे गले तक नासिका मार्ग को स्वच्छ और निर्बाध रखने के लिए जल का प्रयोग किया जाता है।
जल नेती, हठ योग प्रदीपिका में वर्णित किए गए ‘षट्कर्मों’ में से एक उपाय है।
आवश्यक सामग्री

- जल नेती बर्तन
- चुटकी भर नमक
- गुनगुना पानी
जल नेती के लिए एक विशेष प्रकार के सामान्यत छोटे बर्तन, जिसके एक सिरे पर एक लंबी टोंटी होती है और जिसका आकार ऐसा होता है कि प्रक्रिया के दौरान उसे आसानी से एक नासिका में डाला जा सके।
जल नेती के लाभ (Benefits of Jal Neti in Hindi)
- नियमित अभ्यास से नासिकाओं के चिपचिपे पदार्थ (बलगम) के साथ जमा हुई धूल और बैक्टीरिया को हटा कर नासिका की स्वच्छता बनाए रखती है।
- यह नाक के भीतर की संवेदनशील और कोमल टिश्यू (ऊतकों) को आराम देती है जिससे नाक की सूजन और एलर्जी से राहत मिलती है।
- दमा रोग जैसी समस्याओं का सामना करने में लाभकारी है जिससे साँस लेना सुगम हो जाता है।
- टिनिटस (कान बजने) और कान के मध्य भाग के संक्रमण को कम करती है।
- यह साइनसाइटिस (साइनस की सूजन) और माइग्रेन के दौरों से बचाव में सहायता करती है।
- श्वसन तंत्र के ऊपरी भाग की समस्याओं, जैसे कि गले की खराश, टॉन्सिल्स और सूखी खांसी आदि से बचाती और उन्हें ठीक करती है।
- यह आँखों की नलियों को साफ करती और दृष्टि में सुधार लाती है।
- नासिकाएँ साफ होने से हमारी सूंघने की शक्ति में वृद्धि होती है जिससे पाचन क्रिया में भी सुधार आता है।
- यह स्नायु तंत्र और मन को शांत करती है। तनाव कम करती है और मन में स्पष्टता लाती है।
- जल नेती का नियमित अभ्यास करने वालों को क्रोध में कमी आने जैसे अनुभव भी हुए हैं।
- यह आपके ध्यान की गुणवत्ता में भी सुधार लाती है।
जल नेती करने में सावधानियाँ
- इस प्रक्रिया को करने के उपरान्त नाक को पूरी तरह से सुखाना चाहिए।
- उच्च रक्तचाप पीड़ितों को उक्त भाग (नाक को सुखाने वाला) करने में अधिक सावधान रहना चाहिए। यदि नाक सुखाते समय आपको चक्कर आने जैसा लगे तो यह कार्य सीधे खड़े हो कर करना चाहिए।
- ध्यान रहे कि आपकी नासिकाओं में जल लेशमात्र भी बचा न रहे अन्यथा यह संक्रमण का कारण बन सकता है।
- किसी अन्य योगिक प्रक्रिया की भाँति यह प्रक्रिया भी हमें किसी विशेषज्ञ की देखरेख में ही सीखनी चाहिए।
जल नेती की प्रक्रिया केवल नासिकाओं की साफ सफाई तक ही सीमित नहीं है, अपितु यह हमारे शरीर, मन और आत्मा में सामंजस्य लाने में भी सहायता करती है। इसलिए इसका अभ्यास प्रतिदिन करना चाहिए न कि केवल तब जब हमारी नासिकाएँ अवरुद्ध हों या हम जुकाम से पीड़ित हों।
क्या आप स्वस्थ जीवनशैली चाहते हैं?
डा० सेजल शाह, जो एक चिकित्सक भी हैं और श्री श्री योग विशेषज्ञ भी, के शब्दों में, “इसका वर्णन पढ़ कर हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। यह उतना कठिन भी नहीं है जितना सुनने में लगता है। सामान्यतः जब लोग जल नेती के विषय में सुनते हैं, तो उनकी पहली प्रतिक्रिया होती है – मैं अपनी नाक में पानी कैसे डाल सकता/सकती हूँ? परंतु एक बार जब यह कर लेते हैं, तो वे वापस आ कर कहते हैं – यह अद्भुत है! मेरे सभी प्रशिक्षुओं के साथ मेरा यही अनुभव रहा है।”
श्री श्री योग लेवल 2 कार्यक्रम में जल नेती का अभ्यास करना सीखें।