योग के बारे में (yoga)

दिमाग तेज करने के लिए यह 5 योग आज से ही करें। 5 Super Brain Yoga Exercises

शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही दिमाग को भी स्वस्थ रखना ज़रूरी है। आयुर्वेद में दिमाग तेज करने के लिए योग करने की सलाह दी जाती है। योग से ना सिर्फ शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है बल्कि विभिन्न प्रकार की मानसिक समस्याओं से भी निजात मिलता है। योग से मन को एकाग्र करने में मदद मिलती है। 

दिमाग तेज करने के लिए घरेलू उपाय में योग सबसे कारगर है। योग के नियमित अभ्यास से मस्तिष्क को आराम मिलता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे तेज दिमाग के सरल उपाय और सीखेंगे दिमाग तेज करने के तरीके। 

आपका दिमाग हर रोज कई काम करने में अहम भूमिका निभाता है। आपकी प्रतिक्रिया करने की क्षमता, महसूस करने की क्षमता और फिर अच्छे से काम कर पाना, ये सब आपके दिमाग से ही जुड़ा है। 

आपको दिमाग तेज करने के टिप्स कई लोग देते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं योग और व्यायाम से भी आप अपने दिमाग को तेज-तर्रार बना सकते हैं। कई बार हम यह समझ नहीं पाते कि शरीर के दूसरे अंगों की भांति मस्तिष्क को भी पोषण और ऊर्जा की आवश्यकता होती है। योग और व्यायाय दिमाग तेज करने के सरल उपाय हैं। योग आसन हमारे शरीर को समग्र रूप से सहीकार्य करने में सहायता करता हैं

दिमाग को तेज करने के लिए क्या करें

आप में  से कई लोग दिमाग की विभिन्न समस्याओं से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में अधिकतर लोगों का यही सवाल होता है कि दिमाग को तेज करने के लिए क्या करें। इस सवाल का आयुर्वेद में उत्तर, योग के रूप में मिलता है। योग का विज्ञान, शरीर की आंतरिक शक्ति को जागृत करता है। ये संज्ञान शक्ति में तुरंत प्रभाव से बढ़ोतरी करता है। योग दिमाग को तनाव मुक्त करता है और सभी क्रियाओं के संचालन  में मदद करता है। उदाहरण के लिए जैसे बायीं नाक  से श्वास  लेने पर दायां दिमाग एक्टिव होता है और दायीं नाक से श्वास लेने पर बायां दिमाग एक्टिव होता है। 

Bhramari Pranayama in Hindi

दिमाग तेज करने के योग में सबसे पहले स्थान पर है भ्रामरी प्राणायाम। यह प्राणायाम नकारात्मक भावनाएं जैसे क्रोध, चिड़चिड़ाहट, निराशा और चिंता को दूर करता है। एकाग्रता और यादाश्त को प्रबल बनाकर आत्मविश्वास को बढ़ाता है। यह एक साधारण प्रक्रिया है जिसको घर या ऑफिस, कहीं पर भी किया जा सकता है। यह प्राणायाम चिंता-मुक्त होने का सबसे अच्छा विकल्प है। अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

योग सीखें और बीमारियों से रहें दूर

 Paschimottanasana in Hindi

पाद पश्चिमोत्तानासन तेज दिमाग के सरल उपायों में से एक है। यह रीढ़ की हड्डी को खींच कर तनाव मुक्त करता है। मन से क्रोध और चिड़चिड़ाहट को दूर कर मन को शांत करता है। अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Setu Bandhasana in Hindi

दिमाग तेज करने के तरीकों में सेतुबंध आसन का भी अहम योगदान है। गर्दन और रीढ़ में खिंचाव  के द्वारा मजबूती लाता है। माँसपेशियों को आराम देता है। मस्तिष्क में रक्त संचार बढ़ाता है। मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को शांत करने में मदद करता है, जिससे चिंता, तनाव और डिप्रेशन (अवसाद) को कम किया जा सकता हैअधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Sarvangasana in hindi

सर्वांगासन दिमाग तेज करने के घरेलू उपायों में से एक है। थाइरॉइड और पैरा-थाइरॉइड ग्रंथियों को नियमित करता और सुचारू करता है। पीनियल और हाइपोथैलेमस ग्रंथियों में अधिक रक्त पहुँचाकर मस्तिष्क को पुष्ट करता है। सभी संज्ञानात्मक कार्यप्रणाली में सुधार लाता है। अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Halasana

हलासन दिमाग तेज करने के योग में प्रमुख स्थान रखता है। मस्तिष्क में रक्त प्रवाह को बेहतर कर तंत्रिका तंत्र को शांत करता है। पीठ और गर्दन में खिंचाव  से तनाव और थकावट को कम करता है। अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

दिमाग तेज करने के योग, आसन और प्राणायाम

योग का विज्ञान शरीर की आन्तरिक शक्ति को जगाता है और शरीर को अधिक शक्तिशाली बनाता है और कार्यक्षमता को बढ़ाता है। ये संज्ञान शक्ति में तत्काल वृद्धि का कारक भी हो सकता है। ये तनाव से मुक्त करता है और मस्तिष्क के द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण क्रियाओं के संचालन में मदद करता है। जैसे बायीं नासिका से श्वास लेने पर दाहिना मस्तिष्क सक्रिय होता है और दायीं नासिका से श्वास लेने पर बायाँ मस्तिष्क सक्रिय होता है।

​सुपर ब्रेन योग को कैसे करें?

  1. सीधा खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को सामान्य स्थिति में रखें। 
  2. अपने बाएं हाथ को उठाये और अपने दाहिने कान को पकड़े। ध्यान रहे अगूंठा सामने की ओर रहे।
  3. अब दायें हाथ को उठाये और अपना बायां कान पकड़े आपकी दायीं भुजा बायीं भुजा के ऊपर होनी चाहिए।
  4. गहरी श्वांस ले और धीर-धीरे बैठें।
  5. 2-3 सेकेंड्स तक रुकें।
  6. आराम से सांस छोड़ें और उठ जाएँ, इस तरह एक चक्र पूरा हुआ।
  7. रोज आप ऐसे 15 चक्र कर सकते हैं।

सुपर ब्रेन योग के लाभ 

दिमाग तेज करने के योग में सुपर ब्रेन योग आपकी बहुत मदद करेंगे। आपके कान में स्थित एक्यूप्रेशर प्वाइंट सक्रिय होकर आपके दिमाग की क्षमता को बढ़ातें हैं। इस व्यायाम से दिमाग को यें लाभ होते हैं।

  1. दायें और बायें  मस्तिष्क में समन्वय होता है 
  2. शरीर में ऊर्जा का उचित वितरण होता है 
  3. सोचने की क्षमता बढ़ती है 
  4. मानसिक ऊर्जा बढ़ती है 
  5. रचनात्मकता बढ़ती है 
  6. संज्ञान शक्ति बढ़ती है 
  7. एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ती है 
  8. निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होती है 
  9. तनाव कम होता है 
  10. मनोवैज्ञानिक रूप से स्थिरता आती है

इन तेज दिमाग के सरल उपायों से विभिन्न मानसिक रोगों जैसे अल्ज़ाइमर, अवसाद, अटेंशन डेफिसिट, हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD), डाउन सिंड्रोम, ऑटिज़्म, और डिस्लेक्सिया आदि में मरीजों को काफी सहायता मिलती है । इन व्यायाम के बाद आप एक निर्देशित ध्यान भी कर सकते हैं।

ध्यान से मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाएँ 

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि दिमाग तेज करने के योग ही पर्याप्त है, लेकिन ध्यान से भी दिमाग को तेज किया जा सकता है। ध्यान सिर्फ तनाव कम करने के लिए नहीं है। ध्यान मस्तिष्क में रक्त प्रवाह को बढ़ाता है सप्ताह  में 6 घंटे ध्यान से मस्तिष्क की संरचना में बदलाव आ जाता है। ये बदलाव एकाग्रता को बढ़ाता हैं, स्मरण शक्ति को बढ़ाता हैं और एक साथ कई काम करने की क्षमता को बढ़ाता है।

2011 में हार्वर्ड से जुड़े शोधकर्ताओं ने मेसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल (MGH) में किये गए  शोध में सत्यापित किया है कि ध्यान, मोटे सेरिब्रल कोर्टेक्स से और अधिक ग्रे मैटर से जुड़ा है। ये मस्तिष्क के वे हिस्से हैं जो  स्मृति, सजगता, निर्णय लेने की क्षमता और सीखने से जुड़े हैं इसलिए ध्यान अधिक मस्तिष्क शक्ति का कारक है।

आपने जाना कि योग आसन, सुपर ब्रेन योग, प्राणायाम और ध्यान आपके मस्तिष्क को सक्रिय कर अधिक शक्तिशाली बना सकते हैं। इसलिए इन्हे कुछ समय दें और एक शानदार और स्वस्थ जीवन जियें | 

मेडिटेशन  और योग दिमाग की  तीव्रता को बढ़ाते हैं | आर्ट ऑफ़ लिविंग के 60 मिनट के फ्री सेशंस में सीखे कैसे आप अपने दिमाग को तेज़ कर सकते हैं | 

आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न

योग सीखें और बीमारियों से रहें दूर

योग कार्यशालाएं श्री श्री योग आसन . प्राणायाम . ध्यान . ज्ञान
योग सीखें और बीमारियों से रहें दूर