विष्णु भगवान, जिनको प्रायः करवट के बल लेटा हुआ दर्शाया जाता है।

विष्णु आसन करने की विधि

  • नीचे सरकते हुए अपनी दायीं करवट लेट जाएँ।
  • अपनी दायीं कोहनी को फर्श पर रखें और सिर को उठा कर दायीं हथेली पर टिका दें।
  • बायीं हथेली को छाती के निकट फर्श पर रख दें। संभव हो तो दोनों टाँगों को सीधा कर लें।
  • अपनी बायीं टाँग को धीरे धीरे ऊपर उठाएँ और धीरे धीरे ही नीचे ले कर आएँ।
  • इस प्रक्रिया को तीन बार दोहराएँ।
  • अब पूरी बायीं टाँग को कूल्हों से वृत्ताकार में घुमाएँ।
  • इस प्रक्रिया को लगभग 5 से 6 बार एक दिशा में और फिर दूसरी दिशा में दोहराएँ।
  • टाँग को धीरे से नीचे लाएँ।
  • सीधा होते हुए अपनी बायीं करवट पर आ जाएँ।
  • क्रम संख्या 1 से 8 तक की प्रक्रिया को दोहराएँ।
  • तत्पश्चात् पीठ के बल लेट जाएँ और विश्राम करें।

विष्णु आसन के लाभ

  • कूल्हों के जोड़ों को खिंचाव देता है।

निषेध

यदि आप के पेट अथवा कूल्हों की सर्जरी हुई है, तो यह आसन न करें।

सब आसनों को देखें – तैयार हो जाएँ : पीठ के बल लेट कर किए जाने वाले आसनों के लिए।

सभी योगासन
पिछला योगासन: नटराज आसन
अगला योगासन: शवासन

    Wait!

    Don’t miss this Once-In-A-lifetime opportunity to join the Global Happiness Program with Gurudev!

    Have questions? Let us call you back

     
    *
    *
    *
    *
    *