आपके कार्यालय के साथीगण एक फुटबॉल मैच आयोजित कर रहे हैं और आप इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं। दिखने में यह रोमांचक संभावनाओं से परिपूर्ण लगता है किंतु आप भाग लेने से मना कर देते हैं और इसकी अपेक्षा दर्शक दीर्घा में बैठ कर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।

संभवतः आपके जीवन में ऐसी परिस्थितियाँ अनेक बार आई होंगी और आपने उन्हें ऐसे ही जाने दिया होगा। आपने कभी सोचा कि आपको क्या रोक रहा था? यह अस्थमा का एक और दौरा पड़ने का डर तो नहीं है जो आपको अपने रुचिकर खेल में भाग लेने से या जीवन का भरपूर आनंद लेने से रोकता है?

अभी तक संभवतः आपने अस्थमा का उपचार करने के उद्देश्य से बहुत से उपाय किए होंगे। किंतु क्या आपने कभी इसके लिए उपलब्ध समाधानों में से, एक सरलतम और प्रभावी उपाय, ‘योगाभ्यास’ के विषय कभी सोचा है? जी हाँ, यह प्राचीन विज्ञान अस्थमा के दुष्प्रभावों को कम करने में सहायक है, और यहाँ तक कि कुछ मामलों में तो रोग को पूर्णतः ठीक करने में भी सक्षम है।

अस्थमा के लिए योगासन

अस्थमा रोग से लड़ने और उससे राहत पाने के लिए किए जाने वाले योगासन और प्राणायाम:

1. नाड़ी शोधन प्राणायाम (Anulom Vilom Pranayam in Hindi)

Yoga Alternate Nostril Breathing (Nadi Shodhan pranayama) - inline

नाड़ी शोधन प्राणायाम मन को शांत करता है और अपने शरीर में एकत्रित तनाव को दूर करता है। इस प्राणायाम का अनेकों  श्वास और रक्त संचार संबंधी समस्याओं पर उपचारीय प्रभाव पड़ता है।

2. कपालभाती प्राणायाम (Kapalbhati Pranayama in Hindi)

kapalbhati pranayama inline

कपालभाती एक ऐसी श्वसन तकनीक है जो मन को शांत करती है और तंत्रिका तंत्र को ऊर्जावान बनाती है। यह तकनीक शरीर की नाड़ियों को साफ करती है तथा रक्त संचार को सुचारू बनाती है।

3. अर्द्धमत्स्येन्द्रासन (Ardha Matsyendrasana in Hindi)

Ardha Matsyendrasana inline

अर्द्धमत्स्येन्द्रासन हमारी छाती को खोल कर उसे विस्तार देता है। इससे फेफड़ों में ऑक्सीजन के प्रवाह में वृद्धि होती है जिससे दिनचर्या में अस्थमा के कारण होने वाली अड़चनों की आशंकाओं में कमी आती है।

4. पवनमुक्तासन (Pawanmuktasana in Hindi)

Pawanamuktasana

पवनमुक्तासन अस्थमा रोगियों के लिए एक उत्कृष्ट आसन है क्योंकि यह शरीर के उदरीय क्षेत्र के अंगों की अच्छी मालिश प्रदान करता है और पाचन क्रिया तथा पेट से गैस की निवृत्ति में सहायक है।

5. सेतु बंधासन (Bridge Pose in Hindi)

Setu Bandhasana - inline

सेतु बंधासन हमारी छाती और फेफड़ों को खोलता है तथा थायरॉइड की समस्या को कम करता है। यह पाचन क्रिया को उत्कृष्ट बनाता है और अस्थमा रोगियों के लिए लाभकारी आसन है।

6. भुजंगासन (Cobra Pose in Hindi)

Bhujangasana - inline

भुजंगासन छाती को विस्तार देता है और रक्त संचार को सुचारू बनाता है। अस्थमा रोगियों के लिए यह आसन विशेष रूप से लाभप्रद है, इसलिए इसे करने की अत्यधिक अनुशंसा की जाती है।

7. अधोमुख श्वानासन (Adho Mukha Svanasana in Hindi)

adho mukh shwanasana - inline

अधोमुख स्वानासन मन को शांत और तनाव से मुक्त करता है। यह आसन भी अस्थमा पीड़ितों और साइनस संक्रमण से ग्रस्त लोगों के लिए उपयुक्त आसन है।

8. बद्धकोणासन (तितली आसन – Butterfly Pose in Hindi)

Badhakonasana inline

बद्धकोणासन रक्त धमनियों को उत्तेजित करता है जिससे रक्त संचार सुचारू होता है, थकान से राहत मिलती है और अस्थमा के लिए औषधीय प्रभाव पड़ता है।

9. पूर्वोत्तानासन (Poorvottanasana in Hindi)

Poorvottanasana inline

पूर्वोत्तानसन हमारे श्वसन तंत्र को उत्कृष्ट करता है, थायरॉइड ग्रंथि को उत्तेजित करता है तथा कलाइयों, भुजाओं, पीठ और मेरुदंड को सशक्त बनाता है।

10. शवासन (Corpse Pose in Hindi)

Shavasana-inline

अपने योगाभ्यास सत्र की समाप्ति कुछ मिनट के लिए शवासन में लेट कर करें। यह आसन करने से शरीर ध्यानस्थ अवस्था में आ जाता है तथा अधिक ऊर्जावान हो जाता है। यह तनाव और चिंताओं से मुक्ति में भी सहायता करता है। अस्थमा से निपटने के लिए शांत और तनावरहित शरीर तथा मन अति आवश्यक हैं।

अस्थमा के लिए उपरोक्त आसनों और श्वसन तकनीकों का प्रतिदिन 15 से 20 मिनट नियमित अभ्यास करने से अस्थमा के दौरे पड़ने की आशंका बड़े पैमाने पर कम हो जाएगी और कुछ मामलों में तो रोग से मुक्ति भी मिल सकती है। साथ ही, चंद मिनट ध्यान में लगाने से आपका अनुभव और भी उत्तम होगा और आपका मन शांत होगा। आप हमारे हैप्पीनेस प्रोग्राम में भाग लेकर योग और ध्यान का लाभ उठा सकते हैं।

अस्थमा पर नियंत्रण करने से आप जीवन का अपनी इच्छानुसार आनंद ले सकते हैं। योग के रूप में उपलब्ध सशक्त सुरक्षा कवच का उपयोग करके आप जीवन को परिपूर्णता में और स्वच्छंद रूप में जी सकते है और उसका आनंद उठा सकते हैं। योग आपकी कुशलताओं को विकसित और विस्तृत करने का काम करता है और जीवन को परिपूर्ण रूप में जीने के योग्य बनाता है।

    Hold On!

    Don't leave without a smile

    Talk to our experts and learn more about Sudarshan Kriya

    Reverse lifestyle diseases | Reduce stress & anxiety | Raise the ‘prana’ (subtle life force) level to be happy | Boost immunity

    *
    *
    *
    *