
World Culture Festival - Celebrating Life
श्री श्री रवि शंकर
आध्यात्मिक गुरु,मानवतावादी और शांति दूत
जिस जोश और उत्साह की ज्वाला श्री श्री के हृदय में 35 वर्ष पूर्व प्रज्वलित हुई उससे उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग की स्थापना कर डाली। एक आध्यात्मिक गुरु के रूप में उन्होने लोगों को योग, ध्यान और सुदर्शन क्रिया जैसी शक्तिशाली श्वास प्रणाली सिखानी प्रारम्भ की। गत वर्षों में विश्व भर से लोग उनके पास शांति और सांत्वना की खोज में आए और अपने समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान देने की प्रेरणा पा कर लौटे। इस प्रेरणा की अभिव्यक्ति कई सेवा परियोजनाओं के रूप में हुई है। वैश्विक मामलों के प्रति चिंतनशील श्री श्री रवि शंकर जी ने संसार भर में ज़रुरत पड़ने पर कई परिस्थितियों में अपना सहयोग व समर्थन दिया है और तनावपूर्ण वातावरण में समाधान प्रदान करने में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।