मानवता प्रस्थापित करने के लिए आगे आयें !
विश्व सांस्कृतिक महोत्सव २०१६ आर्ट ऑफ लिविंग की ३५ वर्षों की मानवता की सेवा , अध्यात्म और मानवीय मूल्यों के उत्सव का समारोह है।
गत वर्षों में संगठन द्वारा किए गए कार्यों ने ६ महाद्वीपों के १५५ देशों में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है ।
इन विभिन्न परियोजनाओं में कुछ बातें समान हैं :
- श्वास और ध्यान पर आधारित प्रणालियों द्वारा व्यक्ति को सशक्त बनाना। इसीके साथ पर्यावरण और परिस्थिति में बदलाव के लिए दूरदर्शी प्रणाली से कार्य करना I
- अपने समुदायों के लिए काम करने और चिरस्थायी बदलाव को सम्भव करने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए नेतृत्व के कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय नेताओं को सशक्त करना ।
- सेवा परियोजनाओं के कई चरण हैं:
- तत्काल राहत पहुँचाना
- मन को सशक्त करना
- कुछ ख़ास पहलुओं पर आधारित मध्यम और दीर्घकालीन स्थिरता प्रदान करना
विश्व के एक भाग में भी यदि शान्ति नहीं है तो हमारी शान्ति सम्पूर्ण नहीं है। ~ श्री श्री
स्वयंसेवकों द्वारा संचालित
सभी सेवा परियोजनाएँ समर्पित स्वयंसेवकों द्वारा संचालित की जाती हैं। वे अपने आसपास की दुनिया और इसमें रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता की जिम्मेदारी लेते हैं। जिन मानवीय मूल्यों का श्री श्री पक्ष लेते हैं, उनकी प्रेरणा और श्री श्री का समर्थन इन स्वयंसेवकों की प्रतिबद्धता बनाये रखता है । वह एक समग्र दृष्टिकोण से सबका मार्गदर्शन करते हैं । श्री श्री ने स्वयं व्यक्तिगत रूप से समाज की सेवा का और विश्व में सुखद परिवर्तन लाने का एक आदर्श स्थापित किया है और उनका यही आदर्श सब को और बेहतर बनने के लिए प्रेरित करता है ।
हमारी उपलब्धियों की एक झलक:
- ग्रामीण युवकों की संख्या जिन्हें प्रशिक्षित किया गया - २,०३,२२०
- भारतीय गाँवों की संख्या जिनमें कार्य किया गया - ४०,२१२
- २००९ - २०१० तक या उससे पहले विकसित किए गए आदर्श गाँवों की संख्या - ५५
- वृक्षारोपण - १,१०,९०,०००
- गृहनिर्माण - ३,८१९
- आयोजित स्वच्छता शिविरों की संख्या - ५२,४६६
- आयोजित चिकित्सा शिविरों की संख्या - २७,४२७
- निर्मित शौचालयों की संख्या - १३,९६५
- ४२२ विद्यालय और उन में पढ़ रहे - ४४,०७८ विद्यार्थी
एक अच्छे कार्य के लिए दान करें
यदि आप भारत से बाहर रहते हैं तो दान देने के लिए
यहाँ क्लिक कीजिए ।
किसी भी पूछताछ के लिए हमें इस पते पर लिखें: donations@worldculturefestival.in
भारतीय नागरिकों के लिए दान का लिंक शीघ्र ही उपलब्ध करवाया जाएगा ।
किसी भी पूछताछ के लिए हमें इस पते पर लिखें: donations@vvki.net