ड्रग्स के विरुद्ध आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रवि शंकर के साथ बॉलीवुड और हजारों युवाओं ने हाथ मिलाया

भारत (India)
8th फ़रवरी 2019

भारत को ड्रग्स से मुक्त करने के लिए चलाए गए अभियान में सेलिब्रिटी जैसे संजय दत्त वरुण धवन बादशाह कपिल शर्मा सोनाक्षी सिन्हा और परिणीति चोपड़ा ने अपना सहयोग दिया।

बेंगलुरु: एक अनुमान के अनुसार 74% भारतीय घरों में से एक एक व्यक्ति नशे का आदि है। भारत में हर दिन 10 व्यक्ति ड्रग्स के कारण आत्महत्या करते हैं। यह मात्र कोई संख्या ही नहीं है, यह परिवार के जीवन, करियर, रिश्तो की बर्बादी का कारण है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आर्ट ऑफ लिविंग ने 18 फरवरी से देश को ड्रग्स फ्री का अभियान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिसार, हरियाणा से हरियाणा सरकार के सहयोग से एक अभियान चलाया है । 19 फरवरी को गुरुदेव श्री श्री रविशंकर प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ उपस्थित रहेंगे।

बॉलीवुड की अन्य सितारे जैसे वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा कपिल शर्मा और बादशाह भी भारत को ड्रग्स फ्री करने के लिए इस अभियान में शामिल होंगे।

ऐसा अनुमान है कि इन दोनों दिनों में लगभग 60000 विद्यार्थी भी इस अभियान से जुड़ेंगे। देश के हजारों कॉलेज इससे लाइव वेबकास्ट के माध्यम से जुड़ेंगे और लाखों लोग ड्रग्स के विरुद्ध शपथ लेंगे।

"जब तनाव बढ़ता है तो मनुष्य उस तनाव से मुक्ति पाने के लिए इस प्रकार की कष्टकारी बातों में उलझ जाता है" श्री श्री रविशंकर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक ने बताया, " जब आप उनको तनाव का सामना करने के लिए अध्यात्मिक माध्यम जैसे ध्यान, प्राणायाम, योग सिखाते हैं तो उनका जीवन के प्रति दृष्टिकोण पूरा परिवर्तित हो जाता है। अन्यथा बहुत सारे युवा इस प्रकार के नशे के आदि हो कर अपना जीवन नष्ट कर रहे हैं। इस कष्टकारी स्थिति का अंत करने के लिए हम पूरे भारत में एक ड्रग्स फ्री इंडिया अभियान चला रहे हैं।"

आर्ट ऑफ लिविंग ने अपने हजारों स्वयंसेवकों को इस कार्य को आरंभ करने के लिए नियुक्त किया हुआ है और वे रात दिन स्वात (SWAT - Social Wellness and Awareness Training) क्लब के माध्यम से पूरे देश  कॉलेज के परिसर में इस तरीके की सजगता का प्रचार कर रहे हैं। इस क्लब में विद्यार्थी, अध्यापक, डॉक्टर्स और सामाजिक कार्यकर्ता है जो ड्रग्स के विरुद्ध लोगों को पूरे वर्ष समझाते रहे हैं।

एक्टर संजय दत्त जो स्वयं इस नशे से लड़ चुके हैं, ने कहा मै ड्रग्स के दुष्प्रभाव को अनुभव कर चुका हूं, मैं जानता हूं कि यह कितना नुकसान पहुंचाते हैं और यह अभियान मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के ड्रग्स के विरुद्ध इस महा अभियान में शामिल हूं।"

ड्रग फ्री इंडिया अभियान को सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए दत्त ने कहा आर्ट ऑफ लिविंग ड्रग फ्री इंडिया के लिए अभियान चलाकर उसका नेतृत्व कर रहा है और बहुत से कलाकार हमारे इंडस्ट्री से इससे जुड़ रहे हैं और समर्थन दे रहे हैं।

मैं पूरे दिल से इस अभियान की सहायता करना चाहता हूं और जितनी सजगता संभव हो मैं उतनी मदद करूंगा। मैं हर नागरिक से अपील करता हूं कि वह इस महान युद्ध में हमारे साथ आए और देश को ड्रग्स से मुक्त कराएं।
गत कुछ दशकों से आर्ट ऑफ लिविंग ने अनेक माध्यमों से इस प्रकार की समस्याओं के प्रति सजगता को बढ़ाने के लिए अनेक कार्यशाला भारत की स्कूल और कॉलेज में आयोजित की हैं,  सजगता अभियान और ग्रामीण सामुदायिक विकास कार्यक्रमो  के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए कार्य किया है।

ड्रग्स फ्री इंडिया अभियान को भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। "जीवन सुंदर है लेकिन नशा इसे पूरी तरह से नष्ट करता है।" प्रकाश जावड़ेकर केंद्रीय मानव केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने अपने वीडियो मैसेज में कहा, "नशे के केसों में वृद्धि हुई है। अच्छे लोगों को इस बुराई से लड़ने के लिए आगे आना होगा। मैं गुरुदेव श्री श्री रविशंकर को और उनके  सहयोगियों को बधाई देता हूं कि आप इसके विरुद्ध लड़ रहे हैं।"

देश की सबसे बड़ी इस लड़ाई के बारे में सेलिब्रिटी के वक्तव्य:

  • "यदि आप सही कारणों के लिए नहीं बोल सकते हैं तो आपको बोलने का कोई अधिकार भी नहीं है। मुझे गर्व है कि मैं इस एंटी ड्रग कैंपेन का हिस्सा बन रही हूं क्योंकि इसमें मेरा बहुत विश्वास है और मैं इसके विरुद्ध आवाज उठा रही हूं। ड्रक्स अच्छी बात नहीं और  समय आ गया कि लोग इसे समझ लें।"
    - सोनाक्षी सिन्हा
  • "मुझे खुशी है कि इस जटिल विषय के लिए सभी लोग आपस में जुड़े हैं।"
    - परिणीति चोपड़ा
  • "भारत में युवाओं की सबसे ज्यादा आबादी है। और इन युवाओं का सबसे बड़ा शत्रु आज के समय में ड्रग्स है । मैं इस लड़ाई को आगे ले जाने के लिए तैयार हूँ।"
    - वरुण धवन
  • "यदि हम सब मिलकर के एक शपथ ले हैं "ड्रग्स ना करूंगा, ना करने दूंगा" मुझे पूरा विश्वास है कि यह हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।"
    - बादशाह
  • "ड्रक्स आपकी ही नहीं आपके पूरे परिवार की खुशियां छीन लेते हैं। हमारा इंडिया ड्रग्स फ्री इंडिया।"
    -कपिल शर्मा
  • "डोंट बी ए फूल ड्रग्स आर नॉट कूल।"
    - वरुण शर्मा