अक्टूबर 2016
यूगांडा से एक बेहतरीन कहानी प्रस्तुत है
यूगांडा के गांव से पांच साहसी महिलाओं द्वारा लिखित सफलता की कहानी - फलियों के साथ। एक नॉन प्रॉफिट परियोजना, जिसको एम्पावर्ड वॉइस, कहा जाता है, नॉर्वे के लेने मार्टिनसेन और यू एस की कैली सवीने द्वारा 2012 मैं स्थापित किया गया, जिसमें महिलाएं स्वयं को सशक्त सके - अपने कौशल व प्रतिभाओ द्वारा। इस प्रतिबद्ध जोडी द्वारा कई सफलताओं की कहानी लिखित है जैसे आर्ट ऑफ लिविंग और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज, यूनाइटेड किंगडम (आई ए एच वी, यू के )
एम्पावर्ड वॉइस का जन्म कैसे हुआ
लेने और कैली उनके पारस्परिक लक्ष्य को लेकर जोशीले थे, उनका लक्ष्य मूबेंदु, यूगांडा के महिला समुदाय की सहायता करना था, उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिलने और उनकी जरूरतों के आंकलन के बाद, उन्होंने इस दीर्घावधि विकास परियोजना को लक्ष्य रखने का निर्णय लिया। जिससे उन्होंने इन महिलाओं को “द बीन्स प्रोजेक्ट“ एक कृषि व्यवसाय स्थापित करने में सहायता की और इससे कई अधिक, उन्होंने जाति विभाग समानता, सेहत और गरीबी को सुधारने के उपायों को लागू किया।
फलियाँ ( बीन्स) यूगांडा का लोकप्रिय आहार है और ऐसी खेती जो, निवेश में उच्च प्रतिफल देती है। स्थानीय सहमति पर आधारित, यूगांडा के पांच गांव, मूबेंदु डिस्ट्रिक्ट, से महिलाएं एक जुट होकर “द बीन्स प्रोजेक्ट “ को स्थापित किया। फलियों को उगाने व उनकी बिक्री में ,उन्होंने कई शिविर पौधनाशक पदार्थ (हर्बीसाइड) और कीटनाशक पदार्थ (पेस्टिसाइड) के अनुकूलन के लिए और मिट्टी की टिकाऊ कार्यपद्धति व सामान्य खेती पद्धति प्रथा को सीखा। हर एक सदस्य के कृषि उत्पादन का एक हिस्सा सहयोगियों को लौटा दिया जाता है, नए सदस्यों को देने के लिए।
अतिरिक्त उपाय सदस्यों के सहयोग हेतु
- वी एस एल ए ( विलेज सेविंग व लोन एसोसिएशन) का निर्माण हुआ, जिससे महिलाएं अपनी आमदनी का एक हिस्सा बचत कर, सामूहिक वित्तीय विकास में सहयोग और इससे वे व्यक्तिगत कर्ज निवेश के लिए ले पाए जैसे लाइवस्टॉक, कृषि परियोजनाएं और स्कूल की फीस। ऐसे सदस्य जिन्होंने कर्ज (लोन ) नहीं लिया उन्होंने भी ब्याज जमा किया। उनके पास भी शून्य ब्याज ऋण है व्यक्तिगत आपातकालीन परिस्थितियों के लिए।
- समुदाय – आधारित - संगठन (सी बी ओ)
- नेतृत्व सशक्तिकरण व विकास शिविर यूगांडा के सदस्यों के साथ किए गए, मार्गदर्शक व शिक्षक के तौर पर।
- समरूप काम करने वाले अन्य समूह के प्रति अनावृत्ति।
- तीन महिलाएं ई वी से एक वर्ष के शिविर में गई जेंडर वैल्यू चेन वर्कशॉप व सामूहिक बिक्री पर विशेषज्ञता और जानने की कैसे जाति विभाग समानता, कृषि व्यापार के प्रयास पर प्रभाव डाल सकती है।
नया जीवन का प्रारंभ हुआ नाकाभूगो में
एक 48 वर्ष विधवा महिला एग्नेस नाकाभूगो अपने मृत पति के घर से निकाल दी गई थी। भ्रमित और छिन्न भिन्न, उन्हें ई वी से एक घर व बीज अपने पहली फसल के लिए मिलें।
आज एग्नेस में संघर्ष का कोई निशान नहीं है। एक दृढ़ता के साथ वह निवेश को लौटा पाई और अधिक उपज को बचाकर व्यापार योजना के सहयोग से लाभ कमाया। वे गर्व से एक भूखंड व एक आत्मविश्वास से अपने परिवार के लिए नया घर बनाने की योजना बाँटती है।
बीन से मनका तक:
महिलाओं को स्थानीय मोतियों से गहने, पर्स और बैग बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, जो यूएस, यूके और नॉर्वे में बेचे जाते हैं।
पुरुष भी शामिल...
अलेक्जेंडर बीन्स इकट्ठा करता है, मार्केटिंग में मदद करता है और जेंडर इक्विटी वर्कशॉप में भाग लिया है।
सिकंदर EV . के साथ एक स्वयंसेवक है