युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम (यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम - वाई ऐल टी पी)
यह हमारा युवाओं का सशक्तिकरण करने का एक आदर्श नमूना है और हम लोगों के जीवन में सुखद परिवर्तन लाने में सहायक हैं।
विश्वभर में भारत एक ऐसा देश है जिसकी आबादी में युवाओं की संख्या सबसे ज़्यादा हैं। भारत की आबादी का चालीस प्रतिशत हिस्सा नवयुवक हैं। हमारे युवा प्रशीक्षण कार्यक्रम में प्रशीक्षण पाने के बाद दूसरों के लिए एक आदर्श स्थापित करते हैं।
हमारे व्यवहारिक प्रशीक्षण के सत्र ग्रामीण और आदिवासी समुदाय के युवक और युवतियों को सामाजिक और आर्थिक स्तर पर आत्मनिर्भर बनाते हैं। उनके अंदर अपने जीवन में एक सुखद बदलाव लाने का और कुछ नया करने का आत्मविश्वास,उत्साह और एक नई ऊर्जा का जागरण होता है। यह प्रशीक्षण पाने के बाद उनकी मानसिक क्षमता और व्यवसायिक कौशलता का विकास होता है। इसके के द्वारा उन में मानवीय मूल्यों का पुनर्जागरण होता है और प्राकृतिक संसधानों के दीर्घकालीन संचालन के प्रति संवेदनशीलता भी उत्तपन होती है।
हमारी युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है।आर्ट ऑफ़ लिविंग की परियोजनाओं और कार्यक्रमों को समर्थन दे कर आप अपने देश के भविष्य को उज्ज्वल करने में सहायक बनते हैं।
अब ध्यान करना है बहुत आसान ! आज ही सीखें !
युवा नेतृत्व प्रशीक्षण कार्यक्रम ( वाई ऐल टी पी - भारत) की कुछ उपलब्धियां इस प्रकार हैं :
- 110,000 युवाओं ने इस कार्यक्रम के तहत अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रशीक्षण प्राप्त किया है।
- ग्रामीण क्षेत्रों में 40,000 से ऊपर विकास की योजनायें चलायी गयी हैं।
- 23 लाख पेड़ लगाये गए हैं।
- 1800 से अधिक घर, 5400 शौचालय,1100 कुओं और 900 बायो गैस संयंत्रों का निर्माण किया गया है।
- 48,000 स्वछता शिविरों और 23,000 चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया जिनसे 25 लाख लोगों को फायदा हुआ है।
- 55 आदर्श गांवों का विकास हो रहा है।