धार्मिक, राजनैतिक मतभेदों से परे होकर देश के स्वच्छता अभियान में हिस्सा लें- श्री श्री रविशंकर

भारत (India)
15th सितम्बर 2018

प्रधानमंत्री मोदी जी के "स्वच्छता ही सेवा" अभियान को श्री श्री रविशंकर जी ने बैंगलुरू स्थित आर्ट ऑफ़ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय आश्रम में लांच किया।

महात्मा गांधी की 150 वी वर्षगाँठ पर प्रधानमंत्री मोदी जी के "स्वच्छता ही सेवा" अभियान को श्री श्री रविशंकर जी ने बैंगलुरू स्थित आर्ट ऑफ़ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय आश्रम में लांच किया। इस अक्सर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुरुदेव श्री श्री रविशकर जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हौने लाखों वालेंटियरो को स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रेरित किया। वे विडियो कांफ्रेसिग से आपस में वार्तालाप के माध्यम से जुड़े थे। इसके बाद गुरुदेव ने कनकपुरा रोड़ स्थित आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में हजारों स्वयंसेवकों के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर गुरुदेव ने प्रधानमंत्री जी को बधाई देते हुए कहा, "स्वच्छता की कमी के दो ही कारण है, एक आक्रोश, गुस्सा और दूसरा अवसाद वाली प्रवृत्ति।  इनसे बाहर आने के लिए हमें लोगों को आत्मविश्वास से भरना होगा ताकि वे देश को एक नई ऊँचाई पर  ले जा सकें। आपने इस देशा को लोगों को पहले से ही उत्साह से भर रखा है।" गुरुदेव ने इस अवसर पर यह भी कहा कि हमें अपने सभी मतभेद भुलाकर देश को स्वच्छ रखने की मुहीम प्रारंभ करना है। 

विडियो  कंफेरसिग में अजमेर के दरगाह शरीफ भी शामिल हुए। उन्हौने भी गुरुदेव के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्हौने दरगाह शरीफ में चढ़ाए गए फूलों के अवशिष्ट प्रबंधन के लिए प्लांट लगवाया। 

विदित है कि आर्ट ऑफ़ लिविंग ने देश भर में 62000 टायलेट का निर्माण करवाया। 1000 बायो गैस रंयत्र और 11 अवशिष्ट प्रबंधन के प्लांट भी मंदिरों, दरगाहों, सब्जी मार्केट, नगर निग्मों मैं लगवाए हैं। इससे 11.5 लाख किलो अवशिष्ट प्रतिवर्ष निकलता है। संस्था के स्वयं सेवको ने 45500 स्वच्छता मुहीम चलाई तथा स्वच्छता के केंप 52466 आयोजित किए हैं।

उपरोक्त विडियो कांफ्रेसिंग में गुरुदेव के अलावा अमिताभ बच्वन, रतन टाटा, दैनिक जागरण समूह, डिब्रूगण से नवोदय स्कूल आदि शामिल थो।