भास्कर न्यूज़| दंतेवाड़ा/बीजापुर
आध्यात्मिक गुरू व दी आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर जब रविवार को संवेदनशील जिला बीजापुर पहुंचे तो कहीं पर भी यह अहसास नहीं हुआ कि यह वही जिला है, जहां नक्सलियों ने हिंसक आंदोलन चला रखा है।
उनके स्वागत में इंद्रावती पार महाराष्ट्र, आंध्र, तेलंगाना, ओडिशा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात से भी उनके अनुयायी पहुंचे। आध्यात्मिक गुरु ने यहां इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी की सौगात दी। इसके लिए उन्होंने मिनी स्टेडियम में भूमि पूजन भी किया। दरअसल ये पहल दहशत की जमीन पर संवाद की पहल कही जा सकती है क्योंकि यह पहला मौका है जब बीजापुर जैसी संवेदनशील जगह पर किसी गैर सरकारी संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एकेडमी खोलने की पहल की है। इसके पहले उन्होंने नक्सलियों से शांति वार्ता की पहल भी की। दोपहर 1.25 बजे बीजापुर के हेलीपेड पर राज्य के विधि-विधायी और वन मंत्री महेश गागड़ा के साथ राजकीय हेलीकॉप्टर से पहुंचे श्रीश्री के आगमन पर अनुयायी खुशी से नाचते नजर आए। हेलीपेड से श्रीश्री रविशंकर सीधे प्रस्तावित एकेडमी के लिए जगह देखने रवाना हो गए। इसके बाद शाम 6 बजे बीजापुर के मिनी स्टेडियम में हजारों अनुयायियों की उपस्थिति में एकेडमी का भूमिपूजन किया। इसके बाद उन्होंने महासत्संग कराया।
खिलाड़ियों को आशीर्वाद
कार्यक्रम शुरू होने से पहले जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी मोहित कड़ियम और दानम निशा ने श्रीश्री से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया। मोहित ने इसी साल राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग ओपन चैंपियनशिप मुंबई में गोल्ड मेडल और दानम निशा ने जूडो की अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में बीते माह जनवरी में नेपाल की खिलाड़ी को हराकर राज्य के लिए कांस्य पदक जीता है।
इंटरनेशनल कोच देंगे खिलाड़ियों को कोचिंग
स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए बीजापुर गंगालूर मार्ग पर स्थित बांडागुड़ा में दी आर्ट आफ लिविंग इंटरनेशनल स्तर के कोच की सुविधा भी मुहैया करायेगा, जो आेलंपियन बनाने में दक्ष होंगे। खेलों के गुर व तकनीक सिखाएंगे। एकेडमी में ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दी जायेगी, जो दूरस्थ और पहुंचविहीन इलाकों में सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाते हैं।
वन मंत्री गागड़ा बने श्रीश्री के सारथी
बेंगलुरू से बीजापुर तक श्रीश्री के साथ हवाई सफर में साथ आये बीजापुर के विधायक व राज्य के वन मंत्री महेश गागड़ा ने बीजापुर हेलीपेड पर उतरने के बाद स्वयं ही आध्यात्मिक गुरु की गाड़ी ड्राइव की।
बीजापुर। श्रीश्री रविशंकर ने मिनी स्टेडियम में महासत्संग को संबोधित किया। इस दौरान सैकड़ांें की संख्या में उनके अनुयायी मौजूद थे। फोटो: शैलेंद्र ठाकुर
महारुद्र पूजा आज
श्रीश्री रविशंकर सोमवार को सुबह 7 बजे मिनी स्टेडियम में आयोजित महारुद्र पूजा में शामिल होंगे। श्रीश्री महारुद्र पूजा के बाद हेलिकाप्टर से जगदलपुर आकर रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
Source - भास्कर न्यूज़