जलेश्वर (ओडिशा | Odisha)। स्वस्थ और सभ्य समाज निर्माण की दिशा मे पहल करते हुए बीएनवी (भारत निर्माण वालंटियर) के स्वंयसेवकों ने ग्राम पंचायत लखनत के गांव कृष्णानगर में 10-12 वर्षों सें अवैध रूप से चल रही शराब की पांच दुकानें बंद करवाईं।
गांव में शराब मिलने के कारण यहां के लोग नशे के आदी हो चुके थे। इसके चलते गली-मोहल्ले में गाली-गलौच, लड़ाई-झगड़ा होता था। परिवार के मुखिया के शराबी होने सेे घरों में भी कलह रहता था। ऐसे में आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा प्रशिक्षित बीएनवी के स्वयंसेवकों ने गांव में मीटिंग रखी, जिसमें गांव के बुजुर्ग, मुखिया और अन्य सभी लोग उपस्थित थे। मीटिंग में सबकी सहमति से शराब की दुकानें बंद कराने का फैसला हुआ।
स्वयंसेवक सायकत डे ने बताया कि अवैध शराब की दुकानों की थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस भी इस समस्या को निपटाने में नाकाम हो रही थी। हम लोगों ने इसे गांव के स्तर पर सुलझाने का विचार आया। फिर स्वयंसेवक ने गांव के लोगों के साथ मिलकर शराब बेचने वालों को समझाया। वह नहीं माने तो हड़ताल की गई। सभी स्वयंसेवकों ने उनके घरों पर छापा मारा और बरामद शराब व अन्य संबंधित सामग्री नष्ट कर दी गई। साथ ही उन्हें भविष्य में शराब न बेचकर अन्य कार्य करने की नसीहत दी। यह भी फैसला हुआ कि शराब बेचने वालों से 5000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
कृष्णानगर के वार्ड मेम्बर सिंगरय हेमराम (38), ने बीएनवी स्वयंसेवको के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हमेशा अच्छे कार्यो के लिये सहयोग का आसवाशन देता हॅू। उन्होने कहा कि ये अच्छे सोच का नतीजा है कि गांव मे अब शराब बिकना बंद हो गया। गांव में शराब मिलने के वजह से कम उम्र के बच्चे युवावर्ग भी नशा ने चपेट मे आ चुके थे।
गांव के ही ग्रामीण पुष्पांजली (41) कहती है कि गांव मे शराब मिलने के वजह से घर के मुखिया शाम को अपने काम से आने के बाद शराब पीकर घर मे लड़ाई झगड़ा करते थे परन्तु अब शराब नही मिलने से उनका शराब पीना बंद हो गया है जिससे घर मे अब झगड़ा होना बंद हो गया है।
सिंगरय हेमराम (58), कृष्णानगर कहते है कि भारत निर्माण वालंटियर के अथक प्रयास से गांव मेे दारू दुकाने बंद होने से अब 70 से 85 फिसदी लोग शराब पीना बंद कर दिया है।
इस कार्य मे ठछट स्वयंसेवक मोक्रा बेसरा, लक्ष्मण मरांडी, जगन्नाथ मुरमु , खोकण मुरमु ,कान्हू हेमराम, सत्यम हसदा , सुशील मुरमु ,धनुराम मरांडी और मनोज हेमराम इन लोगो ने मुख्य भुमिका निभायी।
क्या है बीएनवी ?
सभ्य व स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए ओडिशा सरकार द्वारा चलाया जा रहा उपक्रम है जिसमें युवाओं
को आर्ट आॅफ लिविंग के युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से इन्हे समाज में जागरूकता लोने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
विद्यालय न जाने वाले बच्चों को मिली प्रेरणा
गांव में अच्छे कार्य करने के लिए बीएनवी स्वयंसेवक मीटिंग करते रहते हैं। स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को यह लोग 24 अगस्त 2015 से रोज सुबह-शाम दो घंटे निःशुल्क पढ़ाते हैं। यहां नर्सरी से आठवीं तक के 68 बच्चे पढ़ रहे हैं। हर बच्चे से महीने में 30 रुपए लिए जाते हैं, जो उनकी कापी, पेन, स्लेट, पुस्तक इत्यादि पर खर्च होता है।
सरपंच कान्होचरणदास (46) ने कहा कि पहले के बुजुर्ग तो पढ़ नहीं पाए, लेकिन आज की पीढ़ी शिक्षा से वंचित नहीं रहनी चाहिए। शिक्षा से व्यक्ति जिम्मेदार बनता है और सभ्य समाज एंव जिम्मेदार व्यक्ति से आदर्श ग्राम (model village) का निर्माण होता है।
मालती (40) कहती हैं कि पहले बच्चे इधर-उधर घूमते रहते थे। कहने पर भी नहीं मानते थे। जब से बीएनवी स्वयंसेवक उन्हें एकत्रित कर पढ़ाने लगे हैं, तब से वह पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं।
संकलन कर्ता : लोकेश कुमार सिन्हा
सेवा टाइम्स भारतभर में आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा की जा रही मासिक गतिविधियां प्रस्तुत करने को समर्पित एक समाचार सेवा हे। पूरे भारत के गाँवों व शहरों में स्वयंसेवकों द्वारा की गई सेवाओं के जरिये समाज में जो बदलाव लाया जा रहा है, उसका सेवा टाइम्स संलेख करता है।
अगले लेख
- सहफसली खेती से सुधर रही मिट्टी की सेहत (Soil Conservation)
- युवाओं को स्वावलम्बी बना रहा श्री श्री कौशल विकास केन्द्र अम्बिकापुर (Sri Sri Rural Development Centre in Ambikapur )
- चिकमंगलूर में ग्रामवासियों हेतु प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन (Medical camps in Chikmangalore,Karnataka)
- अग्निकांड से पीड़ित गांव में किया राहत कार्य (Rehab camp in Gorakhpur)
- सूखा प्रभावित देऊलगांव को मिला पानी (Water conservation in Maharashtra)
- डिब्रूगढ़ कैदियों को ‘प्रिज़न स्मार्ट’ से मिली रोजगार की राह ( Rehab programs in Dibrugarh prison)
- राजस्थान के नाथद्वार में हुई पक्षियों की वापसी (Bird conservation project in Rajasthan)
- विश्व रिकार्ड ने बदला जीवन: धनगरी ढोल वादकों के प्रेरक अनुभव !! (Stories of people who play Dhangari Dhol)
- ... और यूं सेवा बन गई ट्रेन्ड (Seva train project)
- गुरुजी के जन्मदिन पर 2567 यूनिट रक्तदान (Blood donation camps)
- 272 गांवों पर मंडराता जल संकट होगा खत्म (Kumudavati river rejuvenation project)
- अब ग्रामीणों को मिल रहा स्वस्थ जीवन (Clean drinking water project)
- बिजली से महरूम इलाकों में भी बच्चे हो रहे हाई-टेक (Electrification project)
- लवंग गांव में शुरू हुआ श्री श्री शिव उद्योग समूह (Rural development project in Solapur)
- पश्चिम बंगाल का पन्डरी बना देश का पहला सौर ग्राम (Solar powered village in West Bengal)
- प्रोजेक्ट उड़ान बना रहा है 11000 यौनकर्मियों के जीवन को आसान !! (Udaan Project Bengal in Hindi)