उपवासी जीरा चावल

नवरात्रि एवं व्रत (उपवास) के व्यंजन 

सामग्री :

  1. उपवासी चावल - 200 ग्राम
  2. घी - 1 चम्मच
  3. पानी - 350 मिलीलीटर
  4. जीरा - 1 to 2 चम्मच
  5. करी पत्ता – 5-6 पत्ते
  6. हरी मिर्च - 2 नग
  7. सेंधा नमक - 1 चम्मच

बनाने की विधि :

  1. चावल कमरे के तापमान के पानी में लगभग 1 घंटे के लिए भिगो दें, और सुखा दें।
  2. पैन में घी गरम करें और ज़ीरा डालें।
  3. करी पत्ते, हरी मिर्च और पानी डालें।
  4. जब पानी उबलना शुरू हो, चावल डालें और इसे 10 मिनट के लिए पकाएँ।
  5. अब इसमें नमक डालकर एक मिनट और पकने दें।
  6. गैस बंद कर दें और गरमागरम परोसें।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अधिक जानकारी के लिए लिए संपर्क करें