दही करी (कढ़ी)

नवरात्री एवं व्रत (उपवास) के व्यंजन 

सामग्री

  1. दही - 500 मिलीलीटर
  2. राजगीरा का आटा (Amaranth flour) - 2 ½ बडा चम्मच
  3. सेंधा नमक (Rock salt) – 1 छोटा चम्मच
  4. जीरा -¼ छोटा चम्मच
  5. हरी मिर्च -¼ छोटा चम्मच
  6. गुड़ -½ छोटा चम्मच
  7. घी (ghee) -आवश्यकता के अनुसार
  8. करी पत्ते

बनाने की विधि

  1. राजगीरा आटे के साथ दही, हरी मिर्च का पेस्ट, सेंधा नमक और गुड़ का मिश्रण करें और अच्छे से मिलाएँ।
  2. एक पैन में घी डालें। जब घी पिघल जाए, जीरा और करी पत्ता डालें और तलतलाहट होने तक पकने दें।
  3. अब इसमें पानी डालिए। जब पानी उबलना शुरू हो तब दही मिश्रण डालें और 10 मिनट तक धीमी आँच पर पकने दें। गैस बन्द कर दें।
  4. कुछ धनिया पत्तों के साथ सजाये।
  5. उपवासी चावल के साथ गरम परोसें।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें