उत्सव

दिवाली 2019 : ये चार चीज़ें आपकी दिवाली में चार चाँद लगा देंगी !

साल 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर है और हममे से ज़्यादातर लोग इस दिवाली उन सारी योजनायों को पूरा करने में व्यस्त हैं, जिन्हें हम पूरे साल किसी न किसी कारण से टालते रहे | हममें से कुछ लोग नया घर या नयी कार खरीदने की योजना बना रहे होंगे, कुछ लोग नया इन्वेस्टमेंट प्लान कर रहे होंगे तो कुछ नया बिज़नस शुरू करने की तैयारी !  बहाना जो भी हो, हम सब ये दिवाली खुद के लिए, अपने परिवार और दोस्तों के लिए शानदार बनाने के लिए एकदम तैयार हैं | ऐसे में इस साल, दियों और दिलों की जगमगाती रोशनी के, इस सुन्दर दिवाली के त्यौहार में अपने और दूसरों के लिए कुछ नया करना कैसा रहेगा ?

इस दिवाली अपने घर के साथ-साथ अपने दिल को भी करें साफ़-सुथरा :

दिवाली आते ही, घर-गली-मोहल्ले की सफाई ज़ोर-शोर से शुरू हो जाती है | फिर चाहे छोटे हों या बड़े अपनी-अपनी चीज़ों को सँवारने – सजाने में कोई कमी नहीं छोड़ते | घर के ड्राइंग रूम से लेकर स्टोर रूम तक, ऑफिस के केबिन से लेकर कांफ्रेंस रूम तक का कोना-कोना दिवाली के हफ़्तों पहले से ही चमचमाने लगते हैं |

इस बार दिवाली में, अपने घर और ऑफिस के साथ- साथ अपने दिलों में पड़ी दरारों की भी मरम्मत करें | छोटी- मोटी बातों और बहस के कारण आपने अपने जिन रिश्तेदारों, दोस्तों और ऑफिस के सहकर्मियों से कई सालों या महीनों से दूरी बना रखी है ; अपने मन की सारी शिकायतें मिटाकर, खुद माफ़ी मांग कर या उन्हें माफ़ कर अपने दिल का बोझ हल्का कर लें ! जो दोस्त या रिश्तेदार आपके शहर में रहते हों, इस दिवाली उनके घर जाकर उन्हें बधाई दें और जो लोग आपके शहर या देश से दूर हों उनके लिए आप कोई अच्छा सा उपहार भेजकर या फिर फोन पर उन्हें बधाई दे कर सारे मन-मुटाव सुलझा लें ! जब हमारा मन सभी तरह की नकारात्मक भावनाओं से मुक्त रहता है तो हर उत्सव शानदार होता है और हर दिन दिवाली होती है |

आपका दिया हुआ छोटा सा उपहार किसी के लिए खुशियों का खज़ाना हो सकता है :

वैसे तो पूरे साल हम अपने और अपने परिवार की जिम्मेदारियों में ही उलझे रहते हैं | पर क्या हम कभी उन लोगों की भी ज़िम्मेदारी लेते हैं जो हमारे रोज़मर्रा की ज़रूरतों में काम आते हैं; जैसे वो दूधवाला जो सुबह आपके उठने से पहले दरवाजे पर दूध रख जाता है , आपके घर के काम-काज में हाथ बटाने वाली बाई , गली में सब्जी बेचने वाला जो आपकी ख़ास फरमाइश पर ताज़ी सब्जियां दे जाता है, जूता पॉलिश करने वाला, फूल वाला, दिवाली के एक हफ्ते पहले ही दिया बनाकर दे जाने वाला ....!

त्यौहार समाज के हर वर्ग- हर तपके को जोड़ने का काम करते हैं और साथ ही, हमें ज़रूरतमंद लोगों की सेवा का मौका भी देते हैं | इस दिवाली अपनी जान-पहचान के ऐसे लोगों को अपने उपहार कि लिस्ट में ज़रूर शामिल करें क्योंकि आपका एक छोटा सा उपहार उनके त्यौहार को बहुत खास बना सकता है | आप चाहें तो शहर के किसी एक अनाथाश्रम या वृद्धाश्रम में जाकर भी उन लोगों की दिवाली रोशन कर सकते हैं |

पटाखों की दिवाली कि जगह मनाएं हरियाली की दिवाली :

कुछ लोगों के लिए तो दिवाली मतलब पटाखे ! दीपों के त्यौहार में पटाखों की लड़ियाँ न हों तो दिवाली अधूरी लगती है | बच्चे हों या युवा; दिवाली के पहले से ही आतिशबाजी शुरू कर देते हैं | लेकिन पटाखों का शोर न केवल हमारे कानों के लिए नुकसानदायक होता है बल्कि उसका धुआं हमारे फेफड़ों को भी बहुत नुक्सान पंहुचाता है | कैसा हो अगर इस बार दिवाली में हम पटाखों के धुएं की जगह पेड़ों की हरियाली फैलाएं ? सब्जियां, फल या फूल जो भी आपको अच्छा लगता हो ; इस बार दिवाली में अपने पसंद के पौधे लगाएं और हरियाली से दिवाली मनाएं ! 

इस दिवाली ज़रूर जलाएं अपने अन्दर “ध्यान” का दीपक : 

“उत्सव कोई भी हो, उसे अध्यात्मिक होना ही है”- गुरुदेव श्री श्री रविशंकर

दिवाली रौशनी का त्यौहार है | ऐसे में केवल घर के अन्दर दीपक जला देने भर से बात नहीं बनती बल्कि वास्तव में अपने अन्दर ज्ञान और ध्यान की रौशनी जगमगानी चाहिए | तो अगर अब तक आपने “ध्यान” को अपने जीवन का हिस्सा नहीं बनाया है तो फिर ये दिवाली एक अच्छा अवसर है | ध्यान के प्रकाश से अपने अन्दर के अज्ञान और बीमारियों को हमेशा के लिए मिटा दें और हर पल खुशियों का उत्सव मनाने के लिए तैयार हो जाएँ | नियमित ध्यान करने से न केवल आपका शरीर और मन अच्छा रहता है बल्कि आपके आस-पास का वातावरण भी बहुत सकारात्मक और स्वच्छ बना रहता है | तो इस साल दिवाली में अपने आप को “ध्यान और अध्यात्म” का उपहार दें !

दिवाली 2019 की ढेरों शुभकामनाएं !

रजिस्टर करें

स्वस्थ जीवनशैली के सारे रहस्य जानना चाहते हैं

हमारा मुख्य कार्यक्रम हैप्पीनेस कार्यक्रम अब सच्ची ख़ुशी से कम में काम न चलायें !
स्वस्थ जीवनशैली के सारे रहस्य जानना चाहते हैं